इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

Published : Jun 18, 2022, 07:45 AM IST
इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

सार

शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा शुक्रवार यानी 17 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में उनके साथ लीड रोल प्ले करने वाले अभिमन्यु दसानी के बारे में कम ही लोग जानते है कि वो एक फेमस राजघराने से है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की फिल्म निकम्मा (Nikamma) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर शब्बीर खान की ये फिल्म पहले ही दिन दर्शक जुटाने में सफल नहीं हो पाई। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो कई जगह पहले दिन सिनेमाघर खाली रहे और फिल्म दर्शकों को तरसती नजर आई। बता दें कि फिल्म में शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dassani) और शर्ली सेतिया ( Shirley Setia) लीड रोल में है। फिल्म एक ऐसे शख्स की कहानी जो बहुत ही निकम्मा है। उसे मौज-मस्ती करने के अलावा कोई भी काम करना पसंद नहीं है, लेकिन फिर एक घटना के बाद उसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। आपको बता दें कि में अभिमन्यु ने एक निकम्मे शख्स का किरदार निभाया है। वैसे, बात उनकी रियल लाइफ का करें तो वो एक राजघराने से ताल्लुक रखते है। उनकी मां भाग्यश्री (Bhagyashree) भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। 


महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से है अभिमन्यु दसानी
आपको बता दें कि अभिमन्यु दसानी महाराष्ट्र के सांगली राजघराने से है। उनके नाना का नाम श्रीमंत राजा विजय सिंह राव माधवराव पटवर्धन राजा है। वे सांगली के राजा थे। वहीं, उनकी मां भाग्यश्री का का पूरा नाम श्रीमंत राजकुमारी भाग्यश्री राजे पटवर्धन है। अभिमन्यु के पिता हिमालय दसानी बिजनेसमैन है। अभिमन्यु ने पिता की तरह बिजनेसमैन बनने के बजाए मां की तरह एक्टिंग फील्ड में करियर बनाने की सोची। हालांकि, अभी तक उनकी कोई भी फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखने में सफल नहीं रही। उन्होंने 2018 में फिल्म मर्द को दर्द नहीं होता से डेब्यू किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर कुछ खास कामयाब नहीं रही। हालांकि, इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। इसके बाद वे नेटफ्लिक्स की रोमांटिक फिल्म मीनाक्षी सुंदरेश्वर में नजर आए। उनकी अपकमिंग फिल्म आंख मिचौली है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है। वैसे, आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने दम मारो दम और नौटंकी साला में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। 


कुछ ऐसी है अभिमन्यु दसानी की फैमिली
अभिमन्यु दसानी बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री के बेटे है। भाग्यश्री ने फिल्म मैंने प्यार किया से बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान खान थे। फिल्म ने अपनी रिलीज के साथ बॉक्सऑफिस पर हंगामा कर दिया था। वैसे, आपको जानकर हैरानी होगी भाग्यश्री इस फिल्म में काम करने के तैयार नहीं थी। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने जब उन्हें इस फिल्म की कहानी सुनाई तो साफ मना कर दिया था, लेकिन डायरेक्टर ने भी हार नहीं मानी और आखिरकार भाग्यश्री को हां करना पड़ा। ये बात और हैं कि इस फिल्म के अलावा भाग्यश्री कोई और हिट फिल्म नहीं दे पाई। भाग्यश्री अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। पिछले साल वे कंगना रनोट की फिल्म थलाइवी में नजर आई थी। वहीं, इसी साल आई साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म राधे श्याम में भी वे नजर आई थी। बात अभिमन्यु की छोटी बहन अवंतिका की करें तो वे वेब सीरीज के जरिए डेब्यू कर चुकी है। 


कुछ ऐसी है फिल्म निकम्मा की कहानी
फिल्म के बारे में बात करें तो इसकी लीड हीरो यानी अभिमन्यु अपनी दुनिया में मस्त रहता है। उसे सिर्फ पार्टी, मौज-मस्ती और दोस्तों के साथ चिल करना पसंद। लेकिन वो घर के काम या फिर किसी और बात को सीरियसी नही देता है। फिर उनकी जिंदगी में शिल्पा एक सुपर वुमन बनकर आती है और उससे घर का सारा काम करवाती। इसके बाद वो सुधर जाता है और गुंडों से भिड़ता भी है। वो ऐसा क्यों करता है, शिल्पा उसकी जिंदगी में क्यों और कैसे आती है, ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा। 

 

ये भी पढ़ें
मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग

दादा-नाना से पापा-चाचा तक, ऋतिक रोशन की फैमिली का हर शख्स फिल्मों से, जानिए कौन किस फील्ड में है मास्टर

आखिरी वक्त में ऐसी हो गई थी ऋतिक रोशन की नानी की हालत, ये 6 तस्वीरें देख दिल भर आएगा

आखिर क्यों इन 8 TV सीरियलों की हुई पर्दे पर से जल्द छुट्टी, कोई 7 तो कोई चल पाया 4 महीने ही

थाई-हाई स्लिट पहन सारा अली खान ने ढाया कहर, इतनी सेक्सी PHOTOS देख नहीं हट रही किसी की भी नजरें

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई