FIFA World Cup 2022 : ब्राजील के हर गोल पर टॉपलेस होने का दावा, इस मॉडल को सर्च कर रहे लोग

अर्जेन्टीना और फ्रांस  के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस टूर्नामेंट में टीमों के अलावा एक  मॉडल डायने टोमाजोन जमकर चर्चा बटोर रही है।  फीफा की शुरुआत में  ब्राजीलियन मॉडल डायने टोमाजोन ने  बड़ा दावा किया था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, FIFA World Cup 2022 :  पूरी दुनिया फुटबॉल की खुमारी में डूबी हुई है। 18  दिसंबर को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का  फाइनल मैच है। इस बार के वर्ल्ड कप में कई बड़े उलटफेर हुए हैं।  हर जगह बस यही चर्चा है कि इस बार  लियोनेल मेसी या एमबापे में से कौन फीफा की ट्रॉफी अपने सिर पर उठायेगा । फीफा की शुरुआत के साथ ही एक फीमेल मॉडल सुर्खियों में हैं । इस मॉडल ने ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद फुटबाल फैन उन्हें सोशल मीडिया पर सर्च कर रहे हैं। हर शख्स ये जानने को एक्साइटेड है कि आखिर ये मॉडल कौन है, इसने क्या दावा किया है। 

 

Latest Videos

 

मॉडल के बारे में बात करने से पहले आपको बता दें कि FIFA World Cup 2022 में लियोनेल मेसी (Lionel Messi) की टीम अर्जेंटीना ने फाइनल में जगह बना ली है। अर्जेंटीना को अपने पहले वर्ल्ड कप टाइटल जीतने के लिए बस एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। वहीं पिछली चैंपियन फ्रांस  के युवा फुटबॉलर एमबापे (Kylian Mbappe) भी  अपने देश को खिताब दिलाने कमर कस चुके हैं।  

दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस टूर्नामेंट में टीमों के अलावा एक ब्राजीलियन मॉडल डायने टोमाजोन जमकर चर्चा बटोर रही है।  फीफा की शुरुआत के साथ ही ब्राजीलियन मॉडल डायने टोमाजोन ने  बड़ा दावा किया था। 

मॉडल ने किया था बड़ा ऐलान
दरअसल Daiane Tomazon ने ऐलान किया था कि वह फीफा 2022 में ब्राजील की टीम द्वारा किए गए हर गोल पर अपनी एक टॉपलेस फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगी। ब्राजील की टीम फीफा 2022 से भले ही बाहर हो गई हो, लेकिन यह मॉडल को सोशल मीडिया पर जमकर सर्च किया जा रहा है। 

मॉडल के फॉलोअर्स की बढ़ रही संख्या
Daiane Tomazon ब्राज़ीलियाई मॉडल हैं, उनकी उम्र 24 साल है।  ये मॉडल सोशल मीडिया पर अपनी हॉट पिक्स शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 39 हजार फॉलोअर्स हैं। डायने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सेक्सी और बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं। मॉडल की ज्यादातर पिक्स बिकिनी और मोनोकिनी में शेयर की हैं। 

 

डायने टोमाज़ोन शेयर करती हैं सेमी न्यूड पिक्स
डायने टोमाजोन  OnlyFans प्लेटफॉर्म के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, 'मैं 18+ कंटेंट प्रोड्यूस करती हूं। मैं इसे उसी इंडस्ट्री  के अन्य प्लेटफॉर्म के लिए भी करता हूं। उन्होंने बताया कि महामारी से पहले उनके कुछ दोस्तों ने इस काम की सलाह दी थी । ये सभी  लोग पहले से ही कंटेंट प्रोडक्शन से जमकर कमाई कर रहे हैं। इसके बाद Daiane Tomazon ने भी काम करना शुरू कर दिया।
 

ये भी पढ़ें
कोई 6 तो कोई 4 महीने में ही हुआ ऑफ एयर, स्मॉल स्क्रीन के 8 TV सीरियल 2022 में हुए FLOP

कोई 15 तो कोई 20 Cr में हुई तैयार, कम बजट वाली इन 8 साउथ फिल्मों से 2022 में हिला BOX OFFICE

करीना कपूर-सैफ अली खान ने सरेआम किया एक-दूसरे को Kiss, तैमूर की हालत देख सकते में सभी, 6 PHOTOS

सलमान खान के भाई से इस विवादित सिंगर तक, 2022 में लाइफ पार्टनर से अलग हुए ये 8 Star Couple

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी