कलाजगत को एक और क्षति-फिल्म अभिनेता और कवि अरुण वर्मा का लंबी बीमारी के बाद भोपाल में निधन

फिल्म/टीवी और रंगमंच के अलावा कविताओं में बराबर की पकड़ रखने वाले अरुण वर्मा का भोपाल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। मूलत: भोपाल के रहने वाले अरुण वर्मा का पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अरुण वर्मा ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े नामों के साथ काम किया था।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2022 5:13 AM IST / Updated: Jan 20 2022, 10:55 AM IST

भोपाल. फिल्म/टीवी और रंगमंच के अलावा कविताओं में बराबर की पकड़ रखने वाले अरुण वर्मा का भोपाल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। मूलत: भोपाल के रहने वाले अरुण वर्मा का पीपुल्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अरुण वर्मा ने अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान और संजय दत्त के अलावा कई बड़े नामों के साथ काम किया था।

कवि उदय दाहिया ने किया फेसबुक पोस्ट
कवि उदय दाहिया ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करते हुए लिखा-बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे मित्र अभिनेता अरुण वर्मा का आज सुबह भोपाल में निधन हो गया है भगवान उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें । ओम शांति शांति शांति...। उदय दाहिया ने hindi.asianetnews.com से कहा कि अरुण वर्मा कई सीरियल में भी काम किया। चूंकि वे लंबे समय से बीमार थे, इसलिए भोपाल में ही रह रहे थे। उन्होंने काफी संघर्ष किया और बहुत काम किया था। उनसे मेरी पहली मुलाकात अचानक हुई थी। उन्होंने बताया था कि वे भी भोपाल से हैं। इसके बाद अकसर मुलाकात होने लगीं। अंतिम मुलाकात लोखंडवाला(मुंबई) में उनके एक दोस्त की दुकान पर हुई थी। तब उन्होंने कहा था कि वे कविताएं भी लिखते हैं, कभी लगे तो मंच शेयर करने का मौका दें। एक-दो बार हमने साथ में कार्यक्रम भी किए।

Latest Videos

कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया
अरुण वर्मा सलमान खान की किक में नजर आए थे। अरुण प्रसिद्ध रंगकर्मी बव कारंत के शिष्य रह चुके थे। वे लंबे समय से भारत भवन से जुड़े हुए थे। रंगमंच की बारीकियां बव कारंत से सीखने के बाद उन्होंने मुंबई की ओर रुख किया था। जावेद अख्तर ने उन्हें फिल्म "डकैत' में सनी देअल के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका दिया। वे हिना,खलनायक', प्रेम ग्रंथ, नायक, मुझसे शादी करोगी, हीरोपंती सहित  80 फिल्मों में अभिनय कर चुके थे।

पिछले साल रायसेन दरगाह गए थे
पिछले साल जुलाई, 2021 में अरुण वर्मा अपने पुरानी परंपरा को निभाते हुए रायसेन की दरगाह गए थे। उनका इस दरगाह से 50 साल पुराना नाता रहा। तब उन्होंने लोगों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीन लगवाने कीअपील की थी।

यह भी पढ़ें
Parveen Babi Death Anniversary: 3 अफेयर के बाद भी शादी को तरसती रहीं परवीन, अमिताभ पर लगाया इतना बड़ा इल्जाम
Lata Mangeshkar Health Update: लता मंगेशकर को वेंटिलेटर से हटाया गया, कोरोना से हो रहीं तेजी से रिकवर
Corona ने ली Shaheer Sheikh के पिता की जान, गंभीर इन्फेक्शन के बाद वेंटिलेटर पर थे शाहनवाज शेख

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'