सार
स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 2 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लता जी को अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें लिक्विड की जगह ठोस आहार देना भी शुरू कर दिया गया है।
मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) पिछले 2 हफ्तों से अस्पताल में भर्ती हैं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीचकैंडी अस्पताल में एडमिट कराया गया था। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो लता जी को अब वेंटिलेटर से हटा दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें लिक्विड की जगह ठोस आहार देना भी शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अस्पताल से डिस्चार्ज होने में अभी कुछ दिन और लगेंगे। लताजी की अधिक उम्र के चलते डॉक्टर यह अश्योर करना चाहते हैं कि घर जाने से पहले वो पूरी तरह स्वस्थ हों। फिलहाल उन्हें आईसीयू में रही रखा गया है।
ऐसे आईं वायरस की चपेट में :
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अपने एक कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ। बताया जा रहा है कि लता जी के घर में काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। एक इंटरव्यू में उनकी बहन आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया था कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है।
नहीं मिल सकते घरवाले :
इससे पहले, आशा भोसले ने कहा था कि कोविड-19 के चलते घर के सदस्यों को लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) से मिलने की इजातजत नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा था कि उनकी बहन की हालत दिन-ब-दिन बेहतर हो रही है। लेकिन कोरोना की वजह से उन्हें किसी से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले लता मंगेशकर की भतीजी रचना शाह ने भी बताया था कि उनकी हालत स्थिर है और वो रिकवर हो रही हैं।
2019 में भी हुआ था निमोनिया :
वहीं, उनकी रिश्तेदार रचना का कहना है कि वो ठीक हैं और उम्र को ध्यान में रखते हुए उन्हें केवल सावधानियों के चलते ICU में एडमिट किया गया है। दीदी की अच्छी सेहत के लिए हम सब भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि 92 साल की स्वर कोकिला को नवंबर 2019 में भी निमोनिया हो गया था। उस समय उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हुई थी और उन्हें 28 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। तब लताजी (Lata Mangeshkar) की अच्छी सेहत के लिए खुद पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया था।
ये भी पढ़ें :
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद
महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला
तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर