Gully Boy रैपर एमसी तोड़-फोड़ की कार एक्सीडेंट में मौत, 24 साल के दोस्त को खोने से दुखी रणवीर सिंह

Published : Mar 22, 2022, 10:03 AM ISTUpdated : Mar 22, 2022, 12:40 PM IST
Gully Boy  रैपर एमसी तोड़-फोड़ की कार एक्सीडेंट में मौत, 24 साल के दोस्त को खोने से दुखी रणवीर सिंह

सार

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि फिल्म गली ब्वॉय के रैपर एमसी तोड़-फोड़ का 24 की उम्र में निधन हो गया है।

मुंबई. फिल्म गली ब्वॉय के रैपर धर्मेश परमार (Dharmesh Parmar) जिन्हें लोग एमसी तोड़-फोड़ के नाम से जानते थे, का निधन हो गया है। सामने आ रही खबरों की मानें तो उनका निधन एक कार एक्सीडेंट की वजह से हुआ है। महज 24 साल के धर्मेश के निधन से सभी दुखी है। उनके निधन की जानकारी सामने आने के बाद फिल्म में उनके साथ काम करने वाले रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि धर्मेश ने गली ब्वॉय के साउंडट्रैक के लिए अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वे एक सिंगिंग बैंड के मेंबर भी थे, जिसका नाम स्वदेशी है। हालांकि, उनके परिवारवालों ने अभी तक उनके निधन की पुष्टि नहीं की है। 


स्वदेशी बैंड ने श्रद्धांजलि
आपको बता दें कि एमसी तोड़-फोड़ जिस बैंड के मेंबर थे उस बैंड ने उनके निधन की पुष्टि की है। कहां जा रहा है कि धर्मेश का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। बैंड ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एमसी को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी। दरअसल, हाल ही में स्वदेशी मेला में एमसी की परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर कर शोक व्यक्त किया। वहीं, रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एमसी की फोटोज शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बता दें कि रैपर का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जा चुका है।


मुंबई की चाल में रहते थे एमसी तोड़-फोड़
आपको बता दें कि एमसी तोड़-फोड़ मुंबई की बीडीडी चाल में रहते थे। धर्मेश में अपने काम को लेकर एक अलग ही पेशन था। बता देंकि उनके जो गाने थे वो लोगों की सोच से काफी मेल खाते थे। अपने करियर में धर्मेश ने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर परफॉर्मेंस देकर दर्शकों की दिल जीता था। बता दें कि इसी महीने एमसी का एक एल्बम ट्रुथ एंड बॉस रिलीज हुआ था। उनके इस एल्बम को फैन्स द्वारा खूब पसंद किया गया था। 

 

ये भी पढ़ें
इस क्रिकेटर के रोल में नजर आएंगी Taapsee Pannu, इनके पहले ये स्टार्स भी निभा चुके है खिलाड़ियों का रोल

छोटी ड्रेस, खुले बाल और लाल लिपस्टिक लगाए दिखी Rani Mukherji, इनकी ख्वाहिश पूरी करने किया ये काम

द कश्मीर फाइल्स की शुरुआत में क्रिकेट खेलने वाला लड़का आया सामने, बताया आतंकियों ने क्या किया उसके साथ

करीना कपूर के चेहरे को ये क्या हो गया, दिखे लाल-लाल चकत्ते; बहन करिश्मा ने शेयर की फोटो तो लोग पूछ रहे सवाल

हद है इतनी जल्दी में थी Kareena Kapoor कि बाथरोब पहने ही घर निकली बाहर, बिना मेकअप और चप्पलों में आई नजर

जब 36 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग Rani Mukerji ने किया था Kiss सीन, ये देख हर कोई रह गया था हैरान

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई