Gadar की सकीना ने बालों में हाथ फेरते हुए शेयर की ऐसी फोटो, एक बोला- डैंड्रफ हो गया क्या मैडम जी?

Published : Jan 17, 2022, 05:48 PM IST
Gadar की सकीना ने बालों में हाथ फेरते हुए शेयर की ऐसी फोटो, एक बोला- डैंड्रफ हो गया क्या मैडम जी?

सार

फिल्म 'गदर' (Gadar 2) की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अमीषा आए दिन अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में अमीषा ने अपनी दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लू जींस और व्हाइट टॉप में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। 

मुंबई। फिल्म 'गदर' (Gadar 2) की एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अमीषा आए दिन अपनी फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में अमीषा ने अपनी दो फोटो शेयर की हैं, जिनमें वो ब्लू जींस और व्हाइट टॉप में बेहद हॉट एंड ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं। इन फोटो में अमीषा ने ब्लैक गॉगल पहना है और वो बालों में हाथ फेरती दिख रही हैं। अमीषा की फोटो देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। 

एक शख्स ने अमीषा की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- इनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है। वहीं एक बोला- अरे डैंड्रफ हो गया क्या? एक अन्य यूजर ने लिखा- आपकी खूबसूरती ने संसार में गदर मचा दिया है। वहीं एक शख्स ने पूछा- इनको ठंड नहीं लगती। बता दें कि अमीषा पटेल कुछ दिनों पहले हिमाचल प्रदेश में अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' की शूटिंग कर रही थीं। अमीषा ने शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज भी शेयर की थीं। 

कुछ दिनों पहले पॉलिटिशियन रहे अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल ने अमीषा पटेल को शादी का प्रपोजल दिया था। सोशल मीडिया पर भी इस खबर को लेकर काफी चर्चा थी। फैसल पटेल के शादी के प्रस्ताव पर अमीषा पटेल ने जवाब देते हुए कहा था- फैसल और मैं एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। मैं उनकी और उनकी बहन की दोस्त हूं। वो पोस्ट हमारे बीच सिर्फ एक मजाक के लिए था। मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर खुश हूं। मुझे अभी किसी भी तरह के रिश्ते में पड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। 

मैं सिंगल ही खुश : अमीषा पटेल 
बता दें कि अमीषा और फैसल पटेल के मैरिज प्रपोजल के वायरल होने के बाद फैसल ने अपना कमेंट हटा दिया था। इस पर अमीषा पटेल ने कहा- मैंने फैसल से कहा था कि आपको कमेंट नहीं हटाना था। लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों के फोन आने शुरू हो गए थे। अमीषा के मुताबिक, हम दोनों का पॉलिटिकल बैकग्रांउड है। मेरे दादा, बैरिस्टर रजनी पटेल ने इंदिरा गांधी के साथ काम किया था, जबकि अहमद पटेल ने सोनिया गांधी के साथ काम किया है। हमारे परिवार एक-दूसरे को तीन पीढ़ियों से जानते हैं। मैं अहमद चाचा के बेहद करीब थी। फैसल और मेरे कॉमन फ्रेंड भी हैं। मैं जानती हूं कि कई सेलेब्स लेट शादियां कर रहे हैं, लेकिन मेरी शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं सिंगल रहकर खुश हूं और अपनी मर्जी से अपना काम करती हूं। 

ये भी पढ़ें :
Javed Akhtar Birthday: आखिर क्यों टूटी थी Salman Khan के पापा संग जोड़ी, साथ लिखी थी 23 हिट फिल्में

21 साल पहले Akshay Kumar से इस शर्त पर शादी को तैयार हुई थीं Twinkle Khanna, क्या जानते हैं आप

Ram Kapoor ने खरीदा हॉलिडे होम, करोड़ों के इस बंगले में है इतने बेडरूम और प्राइवेट पूल , Inside Photos

Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में

Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत

Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल