- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में
Mirzapur के कालीन भइया ने दिखाईं शादी की अनदेखी तस्वीरें, कभी इस वजह से बीवी को रखना पड़ा था होस्टल में
- FB
- TW
- Linkdin
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1993 में उन्होंने पहली बार मृदुला को देखा था और तभी फैसला कर लिया था कि वो उन्हीं से शादी करेंगे। पंकज त्रिपाठी को मृदुला से पहली नजर का प्यार उनकी बहन की शादी में हुआ था। उसी शादी में पंकज की नजर मृदुला पर पड़ी थी और वो उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) तब दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे, जबकि मृदुला कोलकाता में रहती थीं। ऐसे में रोज मिल पाना संभव नहीं था। लेकिन पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच चिट्ठियों का सिलसिला शुरू हो गया था। कभी-कभार दोनों फोन पर भी बात कर लेते थे। इनकी शादी 2004 में हुई लेकिन शादी से पहले 12 साल लंबे कोर्टशिप पीरियड में दोनों ने लंबी दूरी झेली।
कुछ दिनों पहले पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) पत्नी के साथ केबीसी में पहुंचे थे। यहां उन्होंने बताया था कि मैंने ही मृदुला को शादी के लिए पहले प्रपोज किया था। इस पर जब उन्होंने मुझसे वजह पूछी तो मैंने कहा- जब आप शादी के लिए हां कर देंगी तो मैं आपको डेट करने लगूंगा। इस पर अमिताभ ने पंकज की पत्नी मृदुला से पूछा क्या उन्होंने कभी सोचा था कि पंकज इतने मशहूर हो जाएंगे। इस पर मृदुला ने जवाब दिया- नहीं, हमने तो कभी मुंबई आने के बारे में भी नहीं सोचा था।
कुछ साल पहले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में पहुंचे पंकज त्रिपाठी ने अपनी पर्सनल लाइफ के कुछ मजेदार किस्से शेयर किए थे। उनके मुताबिक, उनकी शादी NSD से पासआउट करने से पहले ही हो गई थी। ऐसे में उन्होंने अपनी पत्नी को अपने साथ ब्वॉयज हॉस्टल के कमरे में ही चोरी-छुपे रखा हुआ था।
पंकज (Pankaj Tripathi) ने बताया था कि हॉस्टल में लड़कियों को आने की सख्त मनाही थी। इसके बावजूद उन्होंने अपनी पत्नी को सबकी नजरों से बचा कर अपने कमरे में छुपाके रखा था। ब्वॉयज हॉस्टल में लड़के अक्सर फ्री होकर घूमते हैं कम कपड़े पहनते हैं। लेकिन जब लड़कों को पता चला कि उनकी पत्नी भी उनके साथ रह रही थीं तो उन सभी ने काफी सपोर्ट किया। हालांकि कुछ वक्त के बाद वार्डन को इस बारे में पता चल गया था।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) बिहार के गोपालगंज स्थित बेलसांद गांव की एक ब्राह्मण फैमिली में पैदा हुए। उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) से एक्टिंग सीखी है। पंकज ने 2004 में मृदुला से शादी की और मुंबई चले आए। पंकज को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जाना जाता है। पंकज त्रिपाठी ने करियर की शुरुआत 2004 में आई फिल्म 'रन' से की थी। हालांकि इसमें उनका बहुत ही छोटा रोल था।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने एक इंटरव्यू में बताया कि कि उनके जीवन में एक समय ऐसा भी आया, जब पत्नी मृदुला का जन्मदिन था और उनकी जेब में केवल 10 रुपए ही बचे थे। क्या गिफ्ट देते और कैसे केक लाते? हालांकि उनकी पत्नी मृदुला बीएड कोर्स कर चुकी थीं, इसलिए उन्हें एक स्कूल में टीचर की जॉब मिल गई। इसके बाद दोनों ने तय कर लिया था वापस नहीं लौटना है। फिर पंकज को छोटे-छोटे रोल मिलने लगे थे।
पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'सुल्तान' का किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने बताया कि फिल्म के लिए सुल्तान के किरदार का ऑडिशन तकरीबन 8 से 9 घंटे तक चला था। इस ऑडिशन में उन्होंने 10 से 12 सीन किए थे। उनके द्वारा किए गए सभी सीन्स को फिल्म में शामिल किया गया था। पंकज ने बताया कि इस फिल्म का ऑडिशन देने के दौरान वह बीमार थे और उन्होंने पैरासिटामोल खाकर ऑडिशन दिया था।
ये भी पढ़ें :
Vijay Sethupathi Birthday: चंद रुपयों की खातिर किया छोटे से छोटा काम, फिर पलभर में ऐसे बदली किस्मत
43 हजार की टी-शर्ट पहन पापा से मिलने पहुंची Kareena Kapoor, हाथ में ले रखा था इतनी कीमत का बैग
Lata Mangeshkar Health Update : ICU में चल रहा इलाज, सेहत को लेकर डॉक्टर ने कही ये बड़ी बात
Kabir Bedi Birthday: 76 साल के कबीर बेदी की चौथी बीवी ने बच्चे की चाहत में फ्रीज कराए थे एग्स