
मुंबई। दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) में नजर आने वाली हैं। यह मूवी 11 फरवरी को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। शकुन बत्रा (Shakun Batra) के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) के साथ जमकर इंटीमेट सीन दिए हैं। दीपिका के साथ बोल्ड सीन्स को लेकर अब फिल्म के एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने चुप्पी तोड़ी है।
एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने बताया कि जब तुझे पता लगा कि मैं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ रोमांस करने जा रहा हूं तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्योंकि मैं उनके साथ रोमांस करने वाला था, जिन्होंने शाहरुख खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया है। मैं उनके साथ काम करने को लेकर बेहद एक्साइटेड था, लेकिन मेरे मन में एक डर भी था। मैं जानता था कि फिल्म में इंटीमेट सीन्स हैं लेकिन ये नहीं पता था कि वो इस हद तक होंगे। स्क्रिप्ट में ऐसा कुछ नहीं लिखा गया था।
ये भी देखें :
Gehraiyaan Trailer: दीपिका पादुकोण-सिद्धांत चतुर्वेदी के किसिंग सीन से भरा है ट्रेलर,फैंस को है मूवी का इंतजार
सिद्धांत (Siddhant Chaturvedi) के मुताबिक, इस रोमांटिक फिल्म को करने के बाद मैं नहीं चाहता था कि लोग ये कहें कि मैं नहीं कर पाया। शकुन बत्रा (Shakun Batra) ने मुझे स्टोरी सुनाई और मैं उनके साथ काम करने के लिए तैयार हो गया। लेकिन जब मैंने शूटिंग के दौरान सेट पर इंटिमेसी डायरेक्टर को देखा तो घबरा गया था। मुझे लगा कि ऐसा क्या है इस फिल्म में जो कि इंटिमेसी डायरेक्टर की जरूरत पड़ गई। लेकिन बाद में मुझे फील हुआ कि ये शकुन बत्रा का काम करने का अपना तरीका है। उनके द्वारा इंटिमेट सीन्स को फिल्माया जाना, किसी भी तरह से फिजिकल होना नहीं बल्कि इमोशनल टच है।
ऐसी है गहराइयां की कहानी :
फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के मंगेतर का रोल प्ले किया है लेकिन उनका दिल दीपिका पर आ जाता है, जो कि पहले से शादीशुदा होती हैं। फिल्म की कहानी को लेकर दीपिका का कहना है कि ये अब तक की सबसे अलग कहानी वाली फिल्म है। बता दें कि फिल्म 'गहराइयां' (Gehraiyaan) 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें :
Abhishek Bachchan Birthday: फिल्मों में आने से पहले LIC एजेंट थे अभिषेक, बर्थ सर्टिफिकेट में है बड़ा रोचक नाम
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi
Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।