मंगेतर के साथ 7 फेरे लेने मुंबई से रवाना हुई दुल्हनिया हंसिका मोटवानी, जानें Wedding Detail

Published : Dec 01, 2022, 01:20 PM IST
मंगेतर के साथ 7 फेरे लेने मुंबई से रवाना हुई दुल्हनिया हंसिका मोटवानी, जानें Wedding Detail

सार

बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्मों में काम करने वाली हंसिका मोटवानी 4 दिसंबर को मंगेतर सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। कुछ देर पहले ही वह मां और भाई के साथ जयपुर के लिए रवाना हुई। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की शादी की डेट नजदीक आ गई है और वे 7 फेरे लेने दे लिए मुंबई से जयपुर के लिए आज यानी गुरुवार को रवाना हुई। एयरपोर्ट से होने वाली दुल्हनिया की फोटोज सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि शादी का ग्लो साफ तौर हंसिका के चेहरे पर नजर आ रहा है। हंसिका ने इस दौरान मां और भाई के साथ पोज दिए। इस दौरान हंसिका ने फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने गॉगल लगा रखा था। आपको बता दें कि हंसिका 4 दिसंबर को बिजनेसमैन मंगेतर सोहेल कथूरिया (Sohael Khaturiya) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उनके प्री-वेडिंग फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। बता दें कि हंसिका- सोहेल की शादी जयपुर में  मुन्दोता फोर्ट और पैलेस में होगी।


2 दिसंबर को जयपुर में सूफी संगीत 
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया के प्री-वेडिंग फंक्शन 2 दिसंबर से शुरू होंगे। इस दिन जयपुर में सूफी संगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 3 दिसंबर को मेहंदी और संगीत सेरेमनी होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो संगीत सेरेमनी में होने वाले दूल्हा-दुल्हन भी थिरकने की तैयारी में है। इस संगीत सेरेमनी की शुरुआत दोस्ती के गाने पर डांस कर होगी। कहा जा रहा है कि शादी में शामिल होने वाले गेस्ट के लिए पोलो मैच के साथ कैसिनो थीम पर पार्टी भी आयोजित की जाएगी। 


- आपको बता दें कि शादी का जश्न पिछले हफ्ते मुंबई में माता की चौकी के साथ शुरू हुआ। हंसिका अपने होने वाले पति के साथ लाल साड़ी में नजर आईं थीं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जो उनकी बैचलरेट पार्टी की थी। बैचलर पार्टी में हंसिका ने अपनी गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती की थी।


- पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो उनकी शादी को ओटीटी प्लेटफॉर्म द्वारा लाइव स्ट्रीम भी किया जाएगा। दो ओटीटी प्लेटफॉर्म स्ट्रीमिंग राइट्स के लिए बोली लगा रहे हैं। हालांकि, अभी तक सौदा फाइनल नहीं हुआ है। वहीं, जयपुर में शादी के बाद हंसिका-सोहेल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित करेंगे। 

 

ये भी पढ़ें
सबकुछ था फिर भी इस सिंगर को किस मजबूरी के चलते आने लगा था आत्महत्या का ख्याल, चौंका देगी वजह

31 दिन में BOX OFFICE पर दिखेगा सस्पेंस-थ्रिलर का डबल डोज, लेकिन 1 फिल्म बिगाड़ सकती है सबका गणित

सलमान-अजय से सनी लियोनी तक, साइड बिजनेस से जमकर छाप रहे नोट, FLOP अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में

अजय देवगन की SEXY बेटी न्यासा फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते मदहोश आई नजर, देखें मौज करते 6 PHOTOS 

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस