
मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के एक्टर और 'हैलो कौन' (Hello Kaun) गाने के सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) पापा बन गए हैं। रितेश पांडे ने खुद इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। एक्टर ने बताया कि वो एक बेटे के पिता बन गए हैं। इतना ही नहीं, रितेश ने अपने बेटे की फोटो भी दिखाई है। रितेश पांडे के घर नन्हा मेहमान आने की खुशी में भोजपुरी सेलेब्स के साथ ही फैंस भी उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं।
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने बेटे की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- हर हर महादेव। इस फोटो में रितेश के बेटी का चेहरा साफ नजर आ रहा है। फोटो पर उनके फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। अब तक विक्रांत सिंह राजपूत, सीमा सिंह, डिंपल सिंह, रिचा दीक्षित समेत कई लोगों ने एक्टर को बधाई दी है। वहीं एक यूजर ने लिखा- बधाई हो रितेश पांडेय जी, महादेव की साक्षात कृपा हुई! पुत्र धन की प्राप्ति !सोहर गवाई अब। बता दें कि महज एक घंटे में ही रितेश पांडे की इस पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है।
बता दें कि रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने पिछले साल मई, 2021 में डॉक्टर वैशाली से शादी की थी। कपल की इंगेजमेंट सेरेमनी वाराणसी में हुई थी, जिसमें फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ चुनिंदा दोस्त ही शामिल हुए थे। रितेश पांडे की पत्नी वैशाली सैदपुर, गाजीपुर की रहने वाली हैं। वहीं रितेश पांडे भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने एक्टर और सिंगर हैं। रितेश पांडे ने भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, रानी चटर्जी, काजल राघवानी के साथ भी काम किया है। वहीं उनके कई म्यूजिक वीडियो भी खूब पसंद किए गए हैं।
PHOTOS: 'हैलो कौन' के एक्टर रितेश पांडे ने की सगाई, जानें आखिर कौन है उनकी होने वाली दुल्हनिया
हैलो कौन से मिली पहचान :
रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का जन्म 14 मई, 1991 को सासाराम, बिहार में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2010 में भोजपुरी एल्बम से की थी। लेकिन 2019 में आया रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' इतना वायरल हुआ कि लोग उन्हें घर-घर पहचानने लगे। इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय ने काम किया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश पांडे ने अब तक यारा तेरी यारी, दरार 2, काशी विश्वनाथ, कर्मयुग, परवरिश, रानी वेड्स राजा, नाचे नागिन गली गली और तोहरे में बसेला प्राण जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स
इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।