
एंटरटेनमेंट डेस्क । बॉलीवुड एक्टर संजय खान ( Sanjay Khan) की बेटी और ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) की पूर्व पत्नी इंटीरियर डिजाइनर और बिजनेस वीमैन सुज़ैन खान (Sussanne Khan) ने अपने फैंस को उनके नए घर की झलक दिखाई है । सुजैन का घर बहुत भव्य है। उन्होंने खुलासा किया है इस घर में बेटे Hridaan's के artwork का इस्तेमाल किया है, उसे कई कलाकृतियों को इकट्ठा करने का शौक है।
सुजैन खान ने शेयर की दिल की बात
अपने घर के वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, सुज़ैन ने लिखा, "जब आप अपना दिल लगाते हैं कि आपको क्या रोशनी मिलती है ... जादुई चीजें होती हैं हेलो ओपनहाउस : सुज़ैन खान।"
वीडियो के शुरू होते ही वह अपने घर के विशाल लकड़ी के दरवाजे खोलती है, घर की दीवारों को सफेद कलर किया गया है। इसमें सफेद सोफे और कई छोटे-बड़े तकिए रखे हुए थे। सुजैन के घर में कई पेंटिग्स दिखाई दे रही हैं। स्पेससूट में एक महिला के बड़े चित्र से लेकर काले और सफेद जिराफ दिखाई दे रहे हैं।
सुजैन को पसंद है घूमना
सुजैन ने बताया कि वे दिल से धुमक्कड़ हैं। यात्रा के दौरान वे हमेशा कुछ कलात्मक और यादगार वस्तुओं का संग्रह करती रहती हैं। कुछ चीजें आपको आपके लाइफ के कुछ पड़ावों की याद दिलाती है। मैं चाहती थी कि मेरा कैनवास मुझे महसूस करे ... मैं हमेशा से समुद्र तट के घर की तरह बहुत आकर्षित हुआ करती थी, हालांकि ये घर सी साइड ना होकर ग्रीनरी को शो करती है। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के लिए अपना घोंसला बनाया, उनकी सभी यादों को उनके लिए बहुत खास बना दिया है।
बेटे की पसंद की चीजों से घर सजाया
उन्होंने कहा कि उनके बेटे Hridaan की कलाकृति उनके दिल में बेहद खास जगह रखती है। उन्होंने घर के चारों ओर दिखाया जहां उसने अपनी आर्ट का इस्तेमाल किया है, इसके लेकर सुजैन ने कहा कि "वह बहुत कम उम्र में जो हासिल करने में सक्षम है, उसमें वास्तव में कुछ खास है।"
आलीशान घर को कहती हैं ‘घोंसला’
सुजैन अपने इस आलीशान घर को ‘घोंसला’ कहती हैं। मुंबई के जुहू में स्थित उनका यह अपार्टमेंट 15वें मंजिल पर है। यह दो अपार्टमेंट को मिलाकर बना है। जिससे घर के लिए बड़ी जगह बन गई है। सुजैन के घर का थीम डार्क ब्लू और ग्रे कलर है।
मुंबई के जुहू स्थित इस घर को सुजैन ‘घोंसला’ कहती हैं। ये शानदार अपार्टमेंट 15वीं फ्लोर पर है। यह घर दो अपार्टमेंट को ज्वाइंट करके बनाया गया है। इससे उनके घर में बहुत बड़ी जगह दिखती है । इंटीरियर डिजाइनर सुजैन ने घर का डिजाइन भी खुद ही तैयार किया है।
ये भी पढ़ें
न सच्चा प्यार मिला न रास आई शादी, 63 साल की उम्र में अकेले जिंदगी गुजार रही संगीता बिजलानी
लगातार फ्लॉप के बाद अब एक्शन मोड में साउथ स्टार प्रभास, जानें किन प्रोजेक्ट पर कर रहे कड़ी मेहनत
हेमा मालिनी ने ठुकरा दी थी इस एक्टर की मोहब्बत, टूटा दिल तो लिया था एक चौंंकाने वाला फैसला
850 साल पुराने इस मंदिर में शादी करेंगे पायल रोहतगी-संग्राम सिंह, फेरे लेने से पहले की खास पूजा
ये क्या पहन सड़कों पर घूमती नजर आई मलाइका अरोड़ा, इस हाल में देख लोग हो रहे कन्फ्यूज, PHOTOS