
मुंबई. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू हो चुचा है। शनिवार को शुरू हुए इवेंट में पहले दिन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला हुआ। हालांकि, सीएसके यानी चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत से शुरुआती की वहीं, केकेआर को 6 विकेट से हारना पड़ा। बता दें कि केकेआर बॉलीवुड के बाहशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की टीम है, लेकिन अपनी टीम के मैच के दौरान वे स्टेडियम में नजर नहीं है। दरअसल, शाहरुख इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग स्पेन में कर रहे हैं और इस वजह से वे अपनी टीम का हौसला बढ़ाने ग्राउंड पर मौजूद नहीं रहे लेकिन आपको बता दें कि शाहरुख के नहीं होने पर उनके बेटे आर्यन खान ने उनकी कमान संभाली। आर्यन को टीम के साथ देखकर फैन्स बेहद खुश हुए और सभी ने लकी चार्म कहा। आर्यन की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे मुस्कराते और मैच को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। उनकी इस अदा पर सभी फिदा हो गए।
पठान की शूटिंग में बिजी शाहरुख खान
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म पठान के कुछ हिस्सों की शूटिंग इन दिनों स्पेन में की जा रही है। यहां चल रही शूटिंग सेट से जुड़ी कुछ फोटोज पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, हाल ही में शाहरुख ने अपने एक शर्टलेस फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वे अपने जबरदस्त एब्स फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे थे। उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा था- शाहरुख अगर थोड़ा रूक भी गया तो पठान को कैसे रोकोगे.. एप्स और एब्स सब बना डालूंगा। आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में है। बता दें कि इस फिल्म सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे। खबरों की मानें तो जहां फिल्म पठान का एंड होगा वहीं से सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शुरुआत होगा।
2018 से नहीं दिखे किसी भी फिल्म में
आपको बता दें कि शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में आई फिल्म जीरो में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी। इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी। लंबे समय बाद शाहरुख पठान में नजर आएंगे। ये फिल्म जनवरी 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा वे साउथ डायरेक्टर एटली की फिल्म लॉयन में भी काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वे साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।
इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार
क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।