Sridevi को याद कर इमोशनल हुईं बेटियां, Janhvi Kapoor ने कहा- नफरत है कि मेरा एक साल और आपके बिन गुजरा

Published : Feb 24, 2022, 05:22 PM IST
Sridevi को याद कर इमोशनल हुईं बेटियां, Janhvi Kapoor ने कहा- नफरत है कि मेरा एक साल और आपके बिन गुजरा

सार

श्रीदेवी (Sridevi) की आज (24 फरवरी) को चौथी डेथ एनिवर्सरी है। 2018 में 54 साल की उम्र में आज ही के दिन दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बेटियों जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने मां को याद किया।

मुंबई। श्रीदेवी (Sridevi) की आज (24 फरवरी) को चौथी डेथ एनिवर्सरी है। 2018 में 54 साल की उम्र में आज ही के दिन दुबई के एक होटल के बाथटब में डूबने की वजह से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। श्रीदेवी की डेथ एनिवर्सरी पर उनकी बेटियों जाह्नवी (Janhvi Kapoor) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) ने मां को याद किया। इस दौरान जाह्नवी ने अपने साथ मां की एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए बताया कि वो आज भी उन्हें कितना मिस कर रही हैं। इस पोस्ट के साथ ही जाह्नवी ने एक भावुक नोट भी लिखा है। 

Sridevi को याद कर Janhvi ने कही ये बात : 
अपनी पोस्ट में जाह्नवी कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वो मां श्रीदेवी की गोद में नजर आ रही हैं। जाह्नवी ने मां को याद करते हुए लिखा- मैंने आपके बिना जितने साल गुजारे हैं, उससे कहीं ज्यादा आपके साथ में बिताए हैं। लेकिन मुझे इससे नफरत है कि आपके बिना मेरी जिंदगी में एक और साल जुड़ गया। मैं उम्मीद करती हूं कि मैं आपको प्राउड फील करवा पाऊं मम्मा क्योंकि यही एक बात मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। हमेशा के लिए प्यार। बता दें कि जाह्नवी को उनकी मां श्रीदेवी प्यार से लब्बू कहकर बुलाया करती थीं। श्रीदेवी ने खुद जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को एक प्यारा सा नोट लिखा था और उसमें उन्हें लब्बू कहते हुए बुलाया था। वहीं, श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मां के साथ बचपन की फोटो शेयर करते हुए याद किया। खुशी ने फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है लेकिन उन्होंने हार्ट इमोजी बनाकर मां को याद किया है। 

Janhvi ने Dhadak से किया डेब्यू : 
इससे पहले एक इंटरव्यू में जाह्नवी कपूर ने बताया था- जब भी मुझे रात में नींद नहीं आती थी तो मैं कहती थी मॉम को बुलाओ मुझे सुलाने के लिए। फिर वो आकर मेरे सिर पर थपकी देती थी ताकि मुझे अच्छे से नींद आ जाए। इस चीज को लेकर मैं मॉम को सबसे ज्यादा मिस करतीं हूं। बता दें कि 6 मार्च, 1997 को मुंबई में पैदा हुईं जाह्नवी कपूर ने 2018 में फिल्म धड़क से डेब्यू किया था।

Sridevi की बेटी इन फिल्मों में कर चुकी काम :  
जाह्नवी (Janhvi Kapoor) ने अभी ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है लेकिन चंद फिल्मों से ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली है। वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी घोस्ट स्टोरीज और गुंजन सक्सेना बायोपिक में नजर आ चुकी हैं। दोस्ताना 2 और गुड लक जैरी जैसी उनकी फिल्में फिलहाल पाइपलाइन में हैं। 

ये भी पढ़ें :
Tiger 3 से RRR तक, रूस-यूक्रेन में शूट की गई ये फिल्में, सिल्वर स्क्रीन पर देखने मिलेगा खूबसूरत नजारा

रूस की इस हीरोइन पर फिदा हो गए थे Kareena Kapoor के दादा, ऐसे मिला था आइकॉनिक फिल्म में काम करने का मौका

Ukraine की ये खूबसूरत एक्ट्रेस 'गंदी बात' में कर चुकी काम, इस बॉलीवुड एक्टर पर फिदा है Nataliya Kozhenova

कम उम्र में भी जवान दिखना चाहती थी Sridevi, करवा डाली थी इतनी सर्जरी, एक वजह से बिगड़ गया था चेहरा

पहले Pooja Bhatt संग किया लिपलॉक फिर जताई शादी की इच्छा, विवादों में फंसे बाप-बेटी के कारण खूब मचा बवाल

आधी रात को बिना मेकअप बहन के घर कर पार्टी करने पहुंची Kareena Kapoor, नीतू सिंह सहित ये भी दिखे

ससुर Anil Ambani का हाथ थाम नई बहू ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री, लाल जोड़े में छा गई Tina Ambani

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई