जयललिता की बायोपिक पर काम शुरू, अभिनेता अरविंद स्वामी निभाएंगे अहम किरदार

Published : Oct 05, 2019, 08:43 PM IST
जयललिता की बायोपिक पर काम शुरू, अभिनेता अरविंद स्वामी निभाएंगे अहम किरदार

सार

जयललिता पर फिल्म में एमजीआर की भूमिका निभाएंगे अरविंद स्वामी। एमजीआर और जयललिता ने 1965 से 1973 के बीच 28 फिल्मों में अभिनय किया था। 

मुंबई: दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता अरविंद स्वामी तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के जीवन पर आधारित बायोपिक में एम जी रामचंद्रन (एमजीआर) की भूमिका निभाएंगे। वहीं, अदाकारा कंगना रनौत जयललिता का किरदार निभाएंगी। तमिल में फिल्म का नाम "थलाइवी" और हिंदी में "जया" रखा गया है। फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारतीय फिल्मों के शीर्ष फिल्मकारों में शुमार विजय करेंगे।


70 के दशक में जयललिता ने किया था फिल्मों में अभिनय

जयललिता का दिल का दौरा पड़ने से पांच दिसंबर 2016 को निधन हो गया था। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "एमजीआर और जयललिता ने 1965 से 1973 के बीच 28 फिल्मों में अभिनय किया था।’’अभिनेता से नेता बने एमजीआर ने 1972 में द्रमुक से अलग होने के बाद अन्नाद्रमुक का गठन किया था, जो 1977 में राज्य में सत्ता में आई थी। वह लगातार 10 साल तक मुख्यमंत्री रहे थे।


फिल्म की शूटींग 15 नवबंर से शुरू होगी

खबरों के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं को एक ऐसे कलाकार की तलाश थी, जो अपनी भूमिका के साथ न्याय करने के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में धाराप्रवाह हों। अरविंद दोनों मानदंडों पर खरे उतरे।" फिल्म की कहानी "बाहुबली" और "मणिकर्णिका"  लिखने वाले के.वी विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और इसका निर्माण 'विब्री और कर्मा मीडिया एंड इंटरटेनमेंट' के बैनर तले विष्णु प्रधान इंदूरी और शैलेश आर सिंह कर रहे हैं।
स्वामी 15 नवबंर से फिल्म पर काम शुरू करेंगे।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच