Rocket Boys Review: दो साइंटिस्ट के सपनों और संघर्षों की कहानी, कमजोर म्यूजिक के साथ नहीं दिखा थ्रिल

सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज रिलीज हो गई है। ये फिल्म भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के फाउंडर डॉ. होमी जहांगीर भाभा और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की संकल्पना करने वाले डॉ. विक्रम साराभाई लाइफ पर आधारित है। 

मुंबई. सोनी लिव की वेब सीरीज रॉकेट ब्वॉयज (Rocket Boys) रिलीज हो गई है। ये फिल्म भारतीय परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम के फाउंडर डॉ. होमी जहांगीर भाभा (Homi Jehangir Bhabha) और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम की संकल्पना करने वाले डॉ. विक्रम साराभाई (Vikram Ambalal) लाइफ पर आधारित है। वेब सीरीज में दो साइंटिस्ट के सपनों और संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। हालांकि, कहानी की रफ्तार कापी धीमी है और इसमें थ्रिल भी कम ही देखने को मिल रहा है। 40-40 मिनट की 8 सीरीज में बनी फिल्म की शुरुआत 1962 में चीन के हाथों भारत की सैन्य पराजय के साथ होती है। तब होमी (Jim Sarbh) तत्कालीन प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू (Rajit Kapoor) से कहते हैं कि जरूरी नहीं कि चीन फ्यूचर में हमलावर नहीं होगा, इसलिए परमाणु बम बनाना हमारे लिए जरूरी है। वहीं, होमी के दोस्त विक्रम साराभाई (ishwak Singh) परमाणु बम बनाए जाने का विरोध करते हैं। इसकी वजह ये कि दुनिया दूसरे विश्व युद्ध में अमेरिका द्वारा जापान के हिरोशिमा-नागासाकी पर गिराए परमाणु बमों से हुई तबाही देख चुकी है। दोनों के आपसी टकराव और बहसबाजी के साथ कहानी फ्लैशबैक यानी 1930 के दशक में चली जाती है। और दोनों की जिंदगी के बारे में बताया जाता है।


ऐसी रही परफॉर्मेंस
वेब सीरीज में होमी और विक्रम के रोल में जिम सरभ और इश्वाक सिंह ने अपने रोल से दर्शकों को अट्रैक्ट किया है। जिम का डिफरेंट अंदाज और  इश्वाक की सादगी ने दिल जीता। रेसिना क्रेसेंडा, सबा आजाद, देब्यन्दु भट्टाचार्य, रजित कपूर,नमित दास ने अपना काम अच्छा किया है।ये एक बायोपिक ड्रामा है, जिसे अभय पन्नू ने डायरेक्ट किया है। 

Latest Videos


ये है खामियां
सीरीज में पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू के किरदार को जिस तरह से पेश किया गया है उससे लगता है कि ये जानबूझकर कमजोर दिखाया गया है। इसके अलावा सीरीज के बहुत सारे संवाद अंग्रेजी में है, जिस कारण इससे वो दर्शक नहीं जुड़ पाए जो अंग्रेजी नहीं समझते है। वेब सीरीज का म्यूजिक भी कमजोर है। खामियों के बावजूद वेब सीरीज में काफी कुछ देखने लायक है।

 

ये भी पढ़ें
Real Story: शादी करने घर से भागी, पति ने धोखा देकर बेचा, फिर ऐसे कोठेवाली से डॉन बनीं Gangubai Kathiawadi

Gangubai Kathiawadi Trailer: Alia Bhatt का धाकड़ अंदाज, जबरदस्त डायलॉग्स ने जीत लिया दिल

Urmila Matondkar Birthday: अचानक फिल्मों से हुई गायब, फिर 42 की उम्र में 10 साल छोटे इस शख्स से की शादी

Kranti @ 41 : 80 के दशक की सबसे महंगी फिल्म को बनाने में लगे दो साल, इतने महीने में शूट हुआ था क्लाइमैक्स

Shamita Shetty ने मां संग मिलकर काटा केक,  Shilpa Shetty की बहन के बर्थडे सेलिब्रेशन की इनसाइड PHOTOS

विदेश में रह रही Madhubala की 96 साल की बहन को बहू ने धक्के मारकर निकाला घर से बाहर, अकेली लौंटी मुंबई

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute