क्या आप जानते हैं श्रीदेवी और कमल हासन के रिश्ते का सच, एक्ट्रेस की मां की थी ये इच्छा

साउथ सुपरस्टार कमल हासन का आज यानी कि 7 नवंबर को जन्मदिन है। वो साउथ के ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों के भी जाने-माने एक्टर रहे हैं। उन्होंने बतौर एक्टर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी काम किया है।

मुंबई. साउथ सुपरस्टार कमल हासन का आज यानी कि 7 नवंबर को जन्मदिन है। वो साउथ के ही नहीं बल्कि हिंदी फिल्मों के भी जाने-माने एक्टर रहे हैं। उन्होंने बतौर एक्टर, डांसर, फिल्म डायरेक्टर, स्क्रीन राइटर, प्रड्यूसर, प्लेबैक सिंगर भी काम किया है। इसके अलावा वो पॉलिटिक्स में भी हाथ आजमा रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रही है और कई एक्ट्रसेस से उनका नाम जुड़ा। ऐसा ही एक नाम श्रीदेवी का भी रहा। जिनसे उनका नाम जोड़ा गया। जानें श्रीदेवी और कमल के रिश्ते का सच...

कमल हासन की पर्सनल लाइफ हमेशा कॉन्ट्रोवर्सी में रही और कई एक्ट्रेसस से उनका नाम जुड़ा। श्रीदेवी के साथ ही एक्टर का नाम जोड़ा गया। हालांकि, वह अपने रिश्ते की सच्चाई बता चुके हैं। कमल हासन और श्रीदेवी ने कई भाषाओं में ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं। 'सदमा' उनकी आइकॉनिक फिल्म है। दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद थी और कमल बता चुके हैं कि उस वक्त लोग साथ में अच्छे दिखने वाले कपल्स की तुलना श्रीदेवी और कमल हासन से करते थे।

Latest Videos

MGR wanted to make 'Ponniyin Selvan' with Kamal Haasan and Sridevi - The  Hindu

श्रीदेवी की मां की ये थी इच्छा

फैंस के अलावा श्रीदेवी की मां को भी दोनों की जोड़ी बहुत पसंद थी। कहा जाता है कि कमल ने श्रीदेवी पर लिखे स्पेशल नोट 'The 28 Avatars Of Sridevi' में इस बात का खुलासा किया था कि श्रीदेवी की मां चाहती थीं कि उनकी बेटी श्री, कमल से शादी कर लें। हालांकि, दोनों के रिश्ते का तो सच ये था कि एक्टर श्रीदेवी को वह बहन की तरह मानते थे।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद हनीमून पर निकली 'सिंघम' की एक्ट्रेस, पति की बाहों में यूं आई नजर

भाई-बहन जैसा रिश्ता था कमल हासन और श्रीदेवी का 

कमल हासन ने खुलासा किया था कि उन दोनों के बीच भाई-बहन के जैसा रिश्ता था। उनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आती थी। फैंस को लगता था कि दोनों का अफेयर है तो इंडस्ट्री में भी कह दिया गया था कि फिल्मों के लिए ये इंप्रेशन बना रहने दें। एक्टर ने बताया था कि दोनो एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते थे और आखिरी वक्त तक श्रीदेवी उनको 'सर' कहकर बुलाती रही हैं। 

यह भी पढ़ें: फोटोग्राफर कर रहा था दीपिका पादुकोण की कार का पीछा, एक्ट्रेस ने लगाई फटकार, दी लीगल एक्शन लेने की धमकी

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...