पहले भरी महफिल में कंगना रनोट ने इस शख्स को लगाया गले, फिर गाल पर किए एक के बाद एक धड़ाधड़ Kiss

Published : May 17, 2022, 01:35 PM IST
पहले भरी महफिल में कंगना रनोट ने इस शख्स को लगाया गले, फिर गाल पर किए एक के बाद एक धड़ाधड़ Kiss

सार

कंगना रनोट की फिल्म धाकड़ इसी हफ्ते 20 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज से पहले कंगना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शख्स को किस करती दिख रही है।

मुंबई. कंगना रनोट ( Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ (Dhaakad) को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। वे अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी है और इस दौरान वे डिफरेंट इवेंट्स में पार्टी कर रही है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक शख्स के साथ कोजी होती नजर आ रही है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना एक पार्टी में एन्जॉय कर रही है। इस पार्टी में उनके साथ उनके रियलिटी शो लॉकअप (Lockupp) के कुछ कंटेस्टेंट्स भी है। इन्हीं में से एक को कंगना धड़ाधड़ किस करती नजर आ रही है।


एक के बाद एक किए Kiss
कंगना रनोट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कंगना के साथ कई लोग पार्टी एन्जॉय कर रहे है। कंगना फिर धीरे से आगे आती है और एक शख्स को गले लगाकर उसके गाल पर धड़ाधड़ किस करने करने लगती है। इसके बाद उस शख्स का चेहरा देखने लायक होता है। बता दें कि ये शख्स और कोई नहीं बल्कि कंगना के रियलिटी शो का कंटेस्टेंट शिवम सिंह है। कंगना के वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- बूम बाम...मजा आ गया। एक ने लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। एक ने लिखा- मुंडे की लॉटरी लग गई। एक अन्य ने लिखा- आखिर कंगना को पसंद आ ही गया मुंडा। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी के जरिए कमेंट्स किए। 


कंगना रनोट का वर्कफ्रंट
बात कंगना रनोट के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी फिल्म धाकड़ इसी हफ्ते 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म में कंगना ने एजेंट अग्नि का रोल प्ले किया है, जो धाकड़ है। हाल ही में इस फिल्म के ट्रेलर में देखा गया कि कंगना जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही है। फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल, शरीब हाशमी रोल में है। फिल्म के डायरेक्टर रजनीश घई है। बता दें कि इसके अलावा कंगना इमली, जया तेजस, टीकू वेड्स शेरू सहित अन्य फिल्मों में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़ें
कुंडली भाग्य के धीरज धूपर की पत्नी की गोद भराई, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी होने वाली मम्मी, PHOTOS

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

ऐश्वर्या राय की बेटी की मुस्कान पर फिदा सभी, आराध्या ने दिए ऐसे पोज खिल उठा मम्मी का चेहरा, PHOTOS

डीप नेक की बैकलेस ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, बोल्ड लुक से किया आंहें भरने को मजबूर, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस