
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब ओटीटी (OTT) पर तहलका मचाने आनेवाली हैं। बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अदाकारा ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। वो एकता कपूर की रियलिटी शो में नजर आएंगी। कंगना रनौत किसी फिल्म या वेब सीरीज के जरिए नहीं बल्कि बतौर होस्ट रियलिटी शो में दिखाई देने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एकता कपूर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के तर्ज पर एक नया रियलिटी शो लाने वाली हैं। वो इस शो को प्रोड्यूस करेंगी। मेकर्स ने इस शो को होस्ट करने के लिए कंगना रनौत को चुना है। जल्द ही इस शो का ऐलान किया जाएगा।
बिग बॉस की तर्ज पर होगा शो
दरअसल, कंगना रनौत ने इसकी जानकारी साझा करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट की थी। लेकिन उसे तुरंत डिलीट कर दिया। कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह पहली बार कोई शो होस्ट करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि इस शो का मॉडल बिग बॉस की तरह होग। यह एक कैप्टिव रियलिटी प्रोग्राम है जिसमें कंटेस्टेंट्स को 8-10 हफ्ते के लिए एक निश्चित स्थान तक सीमित रखा जाता है। इस स्थान में जगह-जगह कैमरे लगे होंगे और कंटेस्टेंट्स को टास्क दिए जाएंगे।
यह शो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर 24 घंटे, सप्ताह में सातों दिन आएंगे। बता दें कि पिछले दिनों एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ALTBalaji ने एक रियलिटी शो के बारे में ऐलान किया था, जिसका पोस्टर भी शेयर किया गया था।
पोस्टर के मुताबिक एकता कपूर सबसे बड़ा और फियरलेस रियलिटी शो अनाउंस करने जा रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, 'खेल अब शुरू होगा। इसमें ड्रामा होगा। क्या आप एक्साइटमेंट के इस समंदर में गोते लगाने को तैयार हैं? पागल होने का वक्त आ गया है।' कंगना के फैंस इस शो को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार करने वाले हैं। ये शो उनलोगों के लिए भी तोहफा होगा जो बिग बॉस के खत्म होने पर उदास हैं।
और पढ़ें:
टी-सीरीज का नया गाना ‘तुमसे प्यार करके’ हुआ रिलीज, तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल ने दी है आवाज
Nora Fatehi ने बेहद ही बोल्ड तस्वीर शेयर कर पूछा- छुट्टी मनाने कौन चलना चाहता है मेरे साथ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।