Lock Upp: Kangana Ranaut के शो में पहले ही दिन आपस में भिड़ दो कंटेस्टेंट, जानें आखिर क्या-क्या हुआ

आखिरकार विवादों के बाद कंगना रनोट का पहला रियलिटी शो लॉक अप ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और MX Player पर रविवार को स्ट्रीम हुआ। शो 24 घंटे और हफ्ते में सातों दिन स्ट्रीम होगा। लॉक अप में करीब 16 सेलेब्स को 72 दिनों तक जेल के अंदर बंद रखा जाएगा। 

मुंबई. आखिरकार विवादों के बाद कंगना रनोट (Kangana Ranaut) का पहला रियलिटी शो लॉक अप (Lock Upp) ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी और MX Player पर रविवार को स्ट्रीम हुआ। शो 24 घंटे और हफ्ते में सातों दिन स्ट्रीम होगा। लॉक अप में करीब 16 सेलेब्स को 72 दिनों तक जेल के अंदर बंद रखा जाएगा। आपको बता दें कि शो में वहीं होगा जो होस्ट कंगना करने को कहेंगी। आपको बता दें कि बीती रात शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आए, जिन्हे कंगना ने जेल में डाला। शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स में निशा रावल, पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, बबिता फोगट और  मुनव्वर फारूकी के नाम पहले ही आउट हो चुके थे। इनके अलावा मशहूर डिजाइनर शायशा शिंदे, पायल रोहतगी, स्वामी चक्रपाणि, सारा खान, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, अंजली अरोड़ा, तहसीन पूनावाला भी लॉक अप में बंद हुए। आपको जानकर हैरान होगी कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) भी लॉक अप का हिस्सा बनीं। एक दिन के लिए रवीना शो में जेलर की भूमिका निभाने वाली हैं, जो कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेंगी और उन्हें रूल्स सिखाएंगी। 


एक के बाद एक हुई कंटेस्टेंट्स की शो में एंट्री
लॉक अप की होस्ट कंगना रनोट ने शो की शुरुआत में एक के बाद एक कंटेस्टेंट्स का परिचय कराया और उन्हें लॉक अप में डाल दिया। अभी तक 13 कंटेस्टेंट्स को लॉक अप में बंद किया गया है। आपको बता दें कि शो के पहले ही दिन नॉमिनेशन भी देखने को मिला। ऐसे में हर एक कंटेस्टेंट को 2 नाम लेने को कहा गया। जिसे वो इस लॉक अप से बाहर भेजना चाहते हैं। तहसीन पूनावाला ने मुनव्वर और अंजली का नाम लिया। शिवम शर्मा ने दूसरे नंबर पर आकर सिद्धार्थ और मुनव्वर का नाम लिया। तीसरे नंबर सिद्धार्थ ने आगे आकर शिवम और स्वामी चक्रपाणि का नाम लिया।

Latest Videos


पहले ही दिन हुई हाथापाई
लगता है कंगना रनोट का शो काफी सुर्खियां बंटोरने वाला है। दरअसल, शो के पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच हाथापाई देखने को मिली। मालूम हो कि लॉक अप के पहले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को 2 टीमों में बांटा गया, जिसमें लेफ्ट और राइट ब्लॉक में दोनों को डिवाइड किया गया। इसमें कंटेस्टेंट्स को ओरेंज और ब्लू कलर की ड्रेसेस दी गई है। इसी के साथ पहले ही दिन शिवम और सिद्धार्थ के बीच हाथापाई भी देखने को मिली, हालांकि बाकी लोगों ने बीच में आकर दोनों को शांत किया। इतना ही नहीं जब पायल रोहतगी और तहसीन पूनावाला की एंट्री हुई तो दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए। वहीं, स्टेज पर कंगना और पायल की आपस में टकरार भी देखने को मिली। दोनों में तीखी बहस भी हुई।


- आपको बता दें कि लॉक अप की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने कहा था कि शो सच्चाई और विवादों से भरपूर होगा। वहीं, कंगना रनोट ने शो का टीजर शेयर करते हुए लिखा था- मेरा जेल है ऐसा, न चलेगी भाईगिरी और ना पापा का पैसा।'शो के अंदर सेलिब्रिटीज को घर से बेघर न होने के लिए सबके सामने अपने सीक्रेट्स बताने होंगे। वहीं जेल के अंदर 24x7 सभी कंटेस्टेंट्स पर नजर रखी जाएगी।

 

ये भी पढ़ें
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस

पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit