
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के लिए फेमस है कि वे किसी न किसी विवाद के कारण चर्चा में आ ही जाती है। कंगना उन स्टार्स में से है जो हर मुद्दे पर अपनी बात कहने से पीछे नहीं हटती है। वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार उन्होंने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को निशाना बनाते हुए तंज कसा है। दरअसल, कंगना ने कनाडा में चल रहे ट्रक ड्राइवर्स के विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। कनाडा के प्रधानमंत्री फैमिली के साथ किसी सीक्रेट जगह पर है। इस मामले पर कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा- कर्म के फल का भुगतान करना पड़ता है। दरअसल 2020 में भारत सरकार का विरोध कर रहे किसानों का ट्रूडो ने समर्थन किया था, जिस पर कंगना का ये बयान सामने आया है। कंगना ने लिखा- कनाडाई पीएम ट्रूडो भारतीय प्रदर्शनकारियों को प्रोत्साहित कर रहे थे और अब अपने देश में गुप्त स्थान पर छुप रहे हैं क्योंकि प्रदर्शनकारी लोग उनकी सुरक्षा के लिए खतरा है।
ये कहा था कनाडा के पीएम ने
आपको बता दें कि भारत में किसान के विरोध प्रदर्शन पर जस्टिन ट्रूडो ने समर्थन देते हुए कहा था- अगर मैं किसानों के विरोध के बारे में भारत से आने वाली खबरों पर अपनी बात नहीं रखता हूं तो मुझे खेद होगा। स्थिति चिंताजनक है, हम परिवारों और दोस्तों के लिए चिंतित हैं। हम जानते हैं कि आपमें से कई लोगों के लिए ये रियलिटी है। मैं आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा खड़ा रहेगा। हम बातचीत में यकीन रखते है।
टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग
कंगना रनोट ने अपनी पहले प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर कर दी थी। पहली फोटो में कंगना एक मॉनिटर की ओर दिखती हुए दिख रही थी। इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा था- टीकू वेड्स शेरू के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग को आज यानी शनिवार से शुरू कर दिया गया है। दूसरी फोटो में सेट पर मौजूद एक शख्स उन्हें कुछ समझाता नजर आ रहा थी, जबकि तीसरी फोटो में वे कुर्सी पर बैठी दिख रही थी। फोटोज को शेयर कर उन्होंने लिखा- इस वायरस की उथल-पुथल से बाहर निकलने के बाद सेट पर आकर अच्छा लगा।
- आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण कंगना रनोट के प्रोडक्शंस हाउस मणिकर्णिका फिल्म के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर लीड रोल में है। इस फिल्म को साई कबीर डायरेक्ट कर रहे हैं। कबीर इससे पहले कंगना की फिल्म रिवॉल्वर रानी को भी डायरेक्ट कर चुके हैं।
Jackie Shroff Birthday: जब इस लड़की के लिए दिया था अपनी ही मेहबूबा को धोखा, फिर उठाया था ऐसा कदम
नाना बने Amitabh Bachchan, भतीजी ने दिया बेटे को जन्म, शादी के 7 साल बाद इस एक्टर के घर आई खुशियां
जिम में वर्कआउट करते-करते पस्त हुई Shipla Shetty, थक हारकर लेट गई जमीन पर, ऐसा था ट्रेनर का रिएक्शन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।