Kapil Sharma ने नशे में कर दिया था PM Modi को ट्वीट, Rahul Gandhi के फैंस से भी जमकर पड़ चुकीं गालियां

Published : Jan 29, 2022, 11:01 AM ISTUpdated : Jan 29, 2022, 11:05 AM IST
Kapil Sharma ने नशे में कर दिया था PM Modi को ट्वीट, Rahul Gandhi के फैंस से भी जमकर पड़ चुकीं गालियां

सार

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने स्पेशल शो 'आई एम नॉट डन येट' (I Am not done yet) को लेकर चर्चा में हैं। कपिल का शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इस शो में कपिल ने अपने विवादों को लेकर भी बात की।

मुंबई। कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों नेटफ्लिक्स पर अपने स्पेशल शो 'आई एम नॉट डन येट' (I Am not done yet) को लेकर चर्चा में हैं। कपिल का शो 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ है। इस शो में कपिल ने अपने विवादों को लेकर भी बात की। कपिल (Kapil Sharma) ने अपने ट्वीट वाले विवाद पर बात की। इसके साथ ही बताया कि कैसे उन्हें राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के फैंस से जमकर गालियां मिली थीं। 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मुताबिक, 2014 में जब प्रधानमंत्री चुनाव के लिए दो बड़े कैंडिडेट लड़ रहे थे। ऐसे में एक कैंडिडेट ने मेरा नाम एक रैली में लिया था। उनका नाम मैं नहीं लूंगा, क्योंकि वो खुद अभी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने एक रैली में कहा था कि राहुल गांधी इतनी कॉमेडी करते हैं कि कपिल शर्मा का शो बंद होने वाला है। मुझे पॉलिटिक्स की समझ तो है नहीं सो मैंने उस क्लिप को उठाकर फेसबुक पर डाल दिया। इसके बाद मुझे पता चला कि राहुल गांधी की भी फैन फॉलोइंग कम नहीं है। फिर मुझे हिंदी के साथ ही इटैलियन में भी गालियां पड़ीं। मैंने सोचा खा लेते हैं, पास्ता भी तो खाते ही हैं। 

 

नशे में ट्वीट कर फंसे कपिल शर्मा : 
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को ट्वीट कर भी कपिल शर्मा (Kapil Sharma) विवादों में आ चुके हैं। इस पर कपिल शर्मा ने कहा कि वो अपने घर में बैठकर शराब पी रहे थे। शराब जैसे जैसे चढ़ती गई, मैं अलग-अलग मुद्दों पर ट्वीट करता गया। इसके बाद नशे में धुत कपिल शर्मा ने पीएम मोदी को टैग करते हुए एक ट्वीट कि‍या और सो गए। देर रात नींद खुलने के बाद कपिल ने एक और ट्वीट किया था, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। कपिल ने बताया कि पहला पैग गटकने के बाद उन्हें घर की सिचुएशन पर गुस्सा आया। दूसरे पैग के बाद उन्हें सोसायटी में कमियां दिखने लगीं। तीसरे पैग के बाद वह नेशनल लेवल पर पहुंच गए। बोले- मेरे साथ मेरा कुक भी था। मैंने सोचा अगर ये तीन पैग के बाद अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो रहा है तो मैं भी अपने बॉस के साथ फ्रैंक हो जाता हूं। मैंने ट्वीट कर दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने मुझे जो प्रसाद दिया है, जो गालियां पड़ीं, मैं आपको बता नहीं सकता। 

आखिर क्या था वो ट्वीट :
बता दें कि 2016 में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने देर रात ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- मैं बीते 5 साल से 15 करोड़ इनकम टैक्स दे रहा हूं और मुझे अपना ऑफिस बनवाने के लिए बीएमसी को 5 लाख रुपए की घूस देनी पड़ रही है। क्या यही हैं आपके अच्छे दिन? 

ये भी पढ़ें :
Mouni Roy Suraj Nambiar Wedding: शादी के बाद दुल्हनिया को बांहों में लेकर दूल्हे ने सबके सामने किया Kiss

Shruti Haasan Birthday: जब ब्वॉयफ्रेंड के साथ ब्रेकअप के बाद बिखर गई थी जिदंगी, लग गई थी गंदी लत

Ram Lakhan @ 33: अब ऐसे दिखने लगे फिल्म के स्टार्स, किसी के पास नहीं है काम की कमी तो कोई है गुमनाम

Ajit Birth Anniversary: रियल लाइफ में की गुंड़ों की पिटाई, सीमेंट पाइप में रात गुजारने वाला ऐसे बना विलेन

Shruti Haasan Birthday: 6 साल की उम्र में श्रुति बन गई थी गायिका, स्कूल में रखा था नकली नाम

Raveena Tandon ने इस वजह से छुपाई थी बेटियों को गोद लेने की बात, 27 साल बाद एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा


 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह