इस स्टार को न्यूड देख चकराया सबका सिर, पोस्टर देख लोग देने लगे बद्दुआ

करन जौहर ने अपनी फिल्म लाइगर से लीड एक्टर विजय देवरकोंडा का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखते ही लोगों का सिर चकरा गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karna Johar) ने अपने ही प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म लाइगर (Liger) का कुछ मिनट पहले ही एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें फिल्म के लीड एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) न्यूड नजर आ रहे है। सामने आए पोस्टर में देखा जा सकता है कि उनके हाथ में सिर्फ एक गुलाब का बुके है। पोस्टर शेयर कर करन ने लिखा- रोज रोज ऐसे गिफ्ट नहीं मिलते.. @miketyson @thedeverakonda @ananyapanday #PuriJagannadh. शेयर किए इस पोस्टर को देखते ही लोगों का सिर चकरा गया और गुस्से में सभी फिल्म को लेकर बद्दुआ देने लगे और कहने लगे कि फिल्म फ्लॉप होगी। कईयों ने तो करन जौहर की जमकर खिंचाई तक कर डाली। बता दें कि इस फिल्म में विजय के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) लीड रोल में है। वहीं, वर्ल्ड फेमस बॉक्सर माइक टाइसन भी इसमें अहम रोल प्ले करते नजर जाएंगे। 


लाइगर ने बॉलीवुड डेब्यू कर रहे विजय देवरकोंडा
आपको बता दें कि साउथ फिल्मों कते सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म लाइगर से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है। इस फिल्म पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट की है और करन जौहर इसके प्रोड्यूसर है। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। विजय ने भी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- एक ऐसी फिल्म जिसने मेरा सब कुछ ले लिया। एक परफॉर्मर के रूप में, मानसिक रूप से, शारीरिक रूप से मेरी सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका है। मैं तुम्हें सब कुछ देता हूं! जल्द आ रहा है #LIGER. फिल्म से विजय का जो पोस्टर सामने आया है, उसे देखकर सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। लोग करन के साथ विजय की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। एक ने करन से सवाल पूछा- ये क्या है। एक अन्य ने लिखा- एक पल के लिए मेरी चेतना खो गई। एक ने लिखा- क्या बकवास है, हद पार कर दी। एक तो पोस्टर देखकर इतना गुस्सा हुआ कि उसने बद्दुआ देते हुए लिखा- ये फ्लॉप होगी। एक ने लिखा- जुग जुग जियो के बाद ये दूसरी फ्लॉप। एक ने लिखा- करन जौहर सर को ये फोटो बहुत पसंद आई होगी इतनी भी क्या जरूरत आन पड़ी की अब हीरो की को भी स्क्रीन पे...। 

Latest Videos


विजय देवरकोंडा का करियर
विजय देवरकोंडा ने 2015 में फिल्म नुव्वीला ने डेब्यू किया था। इसके बाद वे पेली चोपुलु (2016), अर्जुन रेड्डी (2017), महानती (2018), गीता गोविंदम (2018), टैक्सीवाला (2018) और डियर कॉमरेड (2019) जैसी फिल्मों में नजर आए। उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो वे लाइगर के अलावा खुशी और जन गन मन में नजर आएंगे। इन दिनों दोनों ही फिल्मों की शूटिंग जारी है।

 

ये भी पढ़ें
एक रात ऐसी गलती कर बैठी थी सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू', फिर मजबूरी के चलते उठाना पड़ा था ये कदम

बिना शादी के भी खुश हैं 45 पार कर चुकी ये 7 एक्ट्रेस, PHOTOS में देखें ऐसे जी रही बिंदास लाइफ

नम्रता मल्ला ने दिखाएं हॉट मूव्स, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया जबरदस्त डांस तो लोग बोले- बवाल लुक

9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी