50 साल के करन जौहर आखिर क्यों पहनते हैं ओवरसाइज कपड़े हुआ खुलासा, खुद बताई इसके पीछे की वजह

बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर फिल्ममेकर करन जौहर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और फैमिली को लेकर कई सारे खुलासे किए। उन्होंने बॉडी शेमिंग को लेकर भी इस दौरान बात की। ये इंटरव्यू ट्विंकल खन्ना ने लिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के जानेमाने फिल्ममेकर, जिसने कईयों का करियर बना दिया यानी करन जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी से जुड़े कई राज का खुलासा किया। इतना ही नहीं इस दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि आखिर क्यों वह ओवरसाइज कपड़े पहनते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि क्यों वे किसी के साथ रिलेशनशिप में अभी तक नहीं आ पाए। करन ने बॉडी शेमिंग पर बात करते हुए कहा कि इस बात को कई साल हो चुके हैं, जब उन्हें पहली बार हैवी वेट के लिए चिढ़ाया गया लेकिन इससे वे अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं। उन्होंने कहा- मैं अभी भी अपनी बॉडी को स्वीकार नहीं कर पाया हूं इसलिए मुझे फिट कपड़ें पहनने में प्रॉब्लम होती और अजीब लगता है। बता दें कि ये सारी बातें उन्होंने ट्विंकल खन्ना द्वारा लिए इंटरव्यू में शेयर की।


कमर के साइज पर भरोसा नहीं- करन जौहर
ट्विंकल खन्ना से बात करते हुए करन जौहर ने कहा- कभी-कभी मैं परेशान हो जाता हूं। मुझे टाइट कपड़े पहनने में अजीब लगता है। मैं टी-शर्ट या शर्ट नहीं पहन सकता। इन्हें देखते ही मुझे अजीब सा फील होने लगता है। मुझे अपनी कमर की साइज पर भरोसा नहीं हैं, इसलिए मैं इन सब चीजों को पहनने से बचता हूं। जब मैंने इस तरह की फैशन की शुरुआत की तो मुझे अच्छा लगने लगा और यही मेरी पहचान बन गया। मुझे वजन शब्द ने परेशान कर रखा था, लेकिन ये मेरी पहचान नहीं थी।

Latest Videos


रिलेशनशिप पर भी की करन जौहर ने बात
इस दौरान करन जौहर ने रिलेशनशिप भी बात की। उन्होंने कहा इस मामले को मैं अक्सर मेस्ड कर देता हूं। उन्होंने कहा- मैं ऐसे लोगों का पीछा करने लगा था जो मेरी फीलिंग्स नहीं समझते थे। बार-बार कोशिशों के बावजूद में किसी रिलेशनशिप में नहीं हो पाया। जब भी मैं किसी के करीब जाता और फिर खुद ही पीछे हट जाता था। इस प्रॉब्लम से बाहर ही आ पा रहा था। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- अब मैं भी फील करता हूं वो अपनी मां और बच्चों के लिए ही करता हूं। इनके अलावा अपनी लाइफ में मैं और किसी को शामिल नहीं करना चाहता हूं। 


- बात करन जौहर के वर्कफ्रंट की करें तो हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज डेट घोषित की थी। उन्होंने बताया था कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ये फिल्म 28 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी। वहीं, इस साल उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया। वहीं, उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप भी साबित हुई। 

 

ये भी पढ़ें
बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

गदर मचाने में पीछे नहीं रही सलमान खान की ये 7 फिल्में, BOX OFFICE इनमें से 4 ने कमाए 2400 Cr 

Share this article
click me!

Latest Videos

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की भव्य पेशवाई, झलक पाने को लोग बेताब। Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य