कैटरीना कैफ पूल में पति विक्की कौशल संग हुई रोमांटिक, वीकेंड पर बढ़ाया पारा

Published : May 07, 2022, 09:40 AM ISTUpdated : May 07, 2022, 09:49 AM IST
कैटरीना कैफ पूल में पति विक्की कौशल संग हुई रोमांटिक, वीकेंड पर बढ़ाया पारा

सार

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल  दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे थे। प्रोफेशनल कमिटमेंट पूरा करने के बाद जब भी इन्हें वक्त मिलता है रोमांटिक पल बीताते नजर आते हैं। वीकेंड पर पूल के अंदर मस्ती करते कैट ने तस्वीरें शेयर करके इंटरनेट पर आग लगा दी हैं।

मुंबई. कैटरीना कैफ (Katrina kaif) अपने पति विक्की कौशल (vicky kaushal) के साथ वीकेंड पर पूल के अंदर रोमांस करती दिखाई दीं। बॉलीवुड की दीवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसे देखकर उनके चाहनेवाले हैरान रह गए। वीकेंड पर उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करके लोगों को ट्रीट दिया है। पूल के अंदर दोनों बेहद ही हॉट लग रहे हैं।

कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शनिवार सुबह एक तस्वीर शेयर की। जिसमें वो पूल में अपने पति विक्की कौशल के साथ दिख रही हैं। कैटरीना व्हाइट स्विमसूट में हैं। उन्होंने अपने बालों को बांध रखा है और नोमेकअप में भी वो बेहद हसीन लग रही हैं। वहीं विक्की कौशल अपने बॉडी फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं। एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी बाहों में जकड़ा है और कैमरे को पोज दे रहे हैं। 

फैंस लुटा रहे हैं खूब प्यार

एक्ट्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,मैं और मेरा।' जिसे देखकर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,'मेड फॉर इच अदर।'एक ने लिखा,'तुम और तुम्हारा।' एक फैंस ने लिखा,'नजर ना लगे।'इसके अलावा फायर और हार्ट इमोजी की तो कैटरीना के पोस्ट पर बाढ़ सी आ गई है।

कैटरीना ने मां का मनाया जन्मदिन

बता दें कि हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपनी मां सुज़ैन टरकुअट (Suzanne Turquotte) का 70वां जन्मदिन मनाई। हालांकि एक्ट्रेस की ओर से पोस्ट की गई तस्वीरों में विक्की कौशल नहीं थे। माना जा रहा है कि काम की वजह से वो बर्थ डे पार्टी में शामिल नहीं हो पाए। लेकिन वीकेंड पर वो अपनी हमसफर के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं।

इन मूवीज में नजर आएंगे कैटरीना और विक्की कौशल

अगर बात करें वर्क फ्रंट की तो कैटरीना कैफ टाइगर 3 में दिखाई देंगी। वो सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। इसके अलावा वो फोन भूत में सिद्धांत चतुर्वेदी,ईशान खट्टर के साथ दिखेंगी। हॉरर कॉमेडी फिल्म 15 जुलाई 2022 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। वहीं, विक्की कौशल लुका छिपी 2 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रोमांस करते दिखेंगे।

और पढ़ें:

MOTHERS DAY 2022:काजोल से लेकर सारा अली खान तक इन सेलेब्स ने मां को किया कॉपी,देखें इनकी खूबसूरत बॉन्डिंग

बिखरे बाल और शॉर्ट्स ड्रेस में शर्माती दिखीं जाह्नवी कपूर, नुसरत भरूचा ने दिखाया बोल्ड लुक, PHOTOS

नेहा शर्मा ने कराया बोल्ड फोटोशूट, PHOTOS देख फैंस बोले- किसका ब्लैक पर्दा चुरा लिया मैडम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई