कैटरीना कैफ का पीछा करता था एक शख्स, पति विक्की कौशल ने समझाया तो दे डाली जान से मारने की धमकी

Published : Jul 25, 2022, 12:40 PM ISTUpdated : Jul 25, 2022, 12:53 PM IST
कैटरीना कैफ का पीछा करता था एक शख्स, पति विक्की कौशल ने समझाया तो दे डाली जान से मारने की धमकी

सार

बॉलीवुड सेलेब्स को इन दिनों जान से मारने की धमकियां कुछ ज्यादा ही मिल रही है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को इस तरह की धमकियां मिल रही थी और अब कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को भी जान से मारने की धमकी मिली है। कपल ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. लंबे समय से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड सेलेब्स को जान से मारने की धमकियां मिल रही है। सलमान खान (Salman Khan) को तो काफी समय से इस तरह की धमकियां मिल रही है, लेकिन अब कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को भी एक अनजान शख्स ने जान से मारने की धमकी दी है। कपल ने इस संबंध में मुंबई पुलिस को जानकारी दी। रिपोर्ट्स की मानें तो सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। सामने आ रही जानकारी की मानें तो एक शख्स लंबे समय से कैटरीना का सोशल मीडिया पर पीछा कर रहा था और साथ ही अश्लील कमेंट्स भी भेजता था। जब विक्की कौशल ने उस शख्स को समझाने की कौशिश की तब भी वो नहीं माना और उल्टा कपल को ही जान से मारने की धमकी देने लगा।

 

कैटरीना कैफ में शिकायत में कही ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कपल को यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए मिली है। दरअसल, एक शख्स काफी समय से कैटरीना को स्टॉक कर रहा था। विक्की कौशल ने भी उसे समझाने की काफी की तो फिर उसने जान से मारने की धमकी ही दे डाली। हालांकि, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि वो कैटरीना को किस तरह से स्टॉक कर रहा था और कैसे-कैसे मैसेज भेज रहा था। विक्की कौशल ने पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में कहा कि कैटरीना और उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर स्टॉक किया गया और फिर धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। 


मालदीव में मनाया था कैटरीना कैफ ने बर्थडे
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपना 39वां जन्मदिन मालदीव में सेलिब्रेट किया था। बर्थडे सेलिब्रेसन की कई सारी और फोटोज कपल ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए थे, जिन्हें खूब लाइक किया गया था। सेलिब्रेशन में कबीर खान, मिनी माथुर, सनी कौशल, कैटरीना की बहन-भाई और कुछ और फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे। बात कैटरीना के वर्कफ्रंट की करें तो वे टाइगर 3, फोन भूत और मैरी क्रिसमस जैसी फिल्मों में नजर आने वाली है।

 

ये भी पढ़ें
ठंडा पड़ा शमशेरा का बिजनेस, चौंका देगा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन, दम नहीं दिखा पाया रणबीर कपूर का कमबैक

आने वाले 5 महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचने वाला है घमासान, इन 15 फिल्मों के बीच होगा जबरदस्त क्लैश

सुन्न हो गया था सीने-चेहरे का आधा हिस्सा, चली गई थी आवाज भी, अक्षय कुमार की 'बहन' अब जी रही ऐसी जिंदगी

ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के उस पल अब याद तक नहीं करना चाहते मिथुन चक्रवर्ती, बताई इसके पीछे की वजह

आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल