ऐसा क्या हुआ कि जिंदगी के उस पल अब याद तक नहीं करना चाहते मिथुन चक्रवर्ती, बताई इसके पीछे की वजह

फिल्मों के साथ राजनीति में भी एक्टिव मिथुन चक्रवर्ती बंगाली सिनेमा में वापसी कर रहे है। इसी बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वे अपने संघर्ष के दिनों में आत्महत्या करना चाहते थे, लेकिन वे उस पल को याद करना पसंद नहीं करते है।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2022 9:51 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. हाल ही आई ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में नजर आए मिथुन चक्रवर्ती ( Mithun Chakraborty) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिलहाल वे फिल्मों के साथ राजनीति में भी अपनी दिलचस्पी दिखा रहा है। वहीं, वे बंगाली सिनेमा में भी वापसी की तैयारी कर रहे है। वे अविजीत सेन की पारिवारिक ड्रामा प्रोजापोटी में ममता शंकर के साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के पहले ही दिन दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की। इस दौरान उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि स्ट्रगल के दौरान उनके मन में आत्महत्या तक करने का ख्याल आया था, हालांकि, वे हालातों से लड़े और फिर कहीं जाकर उन्हें सफलता मिली।


370 फिल्मों में किया मिथुन चक्रवर्ती ने काम
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने बताया- मैंने अब तब तक करीब 370 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। लेकिन आज भी किसी भी फिल्म ती शूटिंग के पहले दिन नर्वस फील करता हूं। उन्होंने बताया कि वे फिर से बंगाली फिल्म करने जा रहे है, जिसको लेकर वे काफी उत्साहित है। कोलकाता में शूटिंग करने के दौरान कई पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर पर बात करते हुए कहा- उस वक्त मैं छोटा था और मुझे फिल्मों के कई ऑफर्स आ रहे थे, उस वक्त मुझे लगा था कि हर फिल्म के लिए हां कहना ठीक है। अगर उस वक्त मैं ऐसा नहीं करता तो कौन जानता कि आज मैं इस मुकाम तक पहुंच भी पाता या नहीं। वैसे, सच कहूं तो मैं इसके बारे में ज्यादा सोचता नहीं हूं। 


पहली ही फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती को मिला था नेशनल अवॉर्ड
फैन्स और करियर पर बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैंने मृणाल सेन की फिल्म मृग्या से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसी फिल्म के लिए मुझे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। फिर मैंने तितली, तहादर कथा, शुकनो लंका और कालपुरुष जैसी फिल्मों में काम किया, ये सभी फिल्में अलग तरह की है और आलोचकों से इन फिल्मों के लिए अच्छे व्यूज भी मिले। लेकिन हां कमर्शियल सिनेमा से मैंने जो कुछ भी हासिल किया, उसकी तुलना में यह बहुत ही कम है। 


आत्महत्या करने का बारे में सोचा था- मिथुन
अपने करियर के सबसे कठिन दौर के बारे में बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- मैं आमतौर पर उस दौर के बारे में बात करना पसंद नहीं करता हूं और ऐसा कोई फेस भी नहीं जिसके बारे में बात करनी चाहिए। हम उन संघर्ष के दिनों के बारे में बात न करें क्योंकि इससे एक आर्टिस्ट निराश हो जाता है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- हर कोई संघर्ष के दौर से गुजरता है लेकिन मेरा संघर्ष बहुत ज्यादा था। कभी-कभी मुझे लगता था कि मैं अपने लक्ष्य को हासिल ही नहीं कर पाऊंगा, इसी दौरान मैंने सुसाइड तक करने के बारे में सोचा था। लेकिन मेरी सलाह है कि कोई भी बिना लड़े अपनी जिंदगी खत्म करने के बारे में न सोचे। मैं जन्मजात फाइटर हूं और मुझे नहीं पता कि कैसे इन चीजों को हारना है और देखें आज मैं कहां हूं। 


कम हो रही है ह्यूमन वैल्यू- मिथुन चक्रवर्ती
इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में आए बदलाव को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा- मुझे लगता है कि जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे है, वैसे-वैसे ह्यूमन वैल्यू कम होती जा रही है। मुझे लगता है कि इन सबके के लिए सोशल मीडिया जिम्मेदार है। मैं जानता हूं ऑनलाइन मीडिया से अच्छी चीजें भी जुड़ी है लेकिन अब लोग इसका यूज गलत तरीके से भी करने लगे है। पहले हम एक-दूसरे के साथ बैठकर खाना खाते थे लेकिन अब हम अपनी वैनिटी वैन में जाते हैं और मोबाइल में बिजी हो जाते है। वहीं, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त के साथ अपकमिंग फिल्म में काम करने को लेकर मिथुन ने कहा- मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकता। मैं बस इतना कह सकता हूं कि मुझे ऐसी फिल्में करने में ज्यादा दिलचस्पी है जो द कश्मीर फाइल्स की तरह ही ऐतिहासिक फिल्में हो। लेकिन हां, यह अपकमिंग फिल्म भी काफी रोमांचक होगी। 

 

- इंटरव्यू में दौरान उन्होंने बॉलीवुड वर्सेस साउथ सिनेमा पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा- बस आरआरआर, पुष्पा या केजीएफ 2 जैसी फिल्में देखें। ये इतनी बड़ी हिट इसलिए बनती है क्योंकि इनकी कहानी से लोग जुड़ते है। मुझे लगता है कि ये फिल्में उन बड़ी मसाला फिल्मों से काफी मिलती-जुलती हैं, जिनका मैं 80 और 90 के दशक में काम करता था।

 

ये भी पढ़ें
आखिर कौन है बच्चन फैमिली की ये ऑनस्क्रीन बहू, जिसकी तुलना ऐश्वर्या राय तक से कर बैठी थी जया, PHOTOS

बिग बैनर-तगड़ा बजट, फिर भी बॉक्सऑफिस पर फेल हुई ये फिल्में, लिस्ट में इन 2 सुपरस्टार की मूवी भी शामिल

पूल पार्टी से हैंगआउट तक, 48 घंटे प्रियंका चोपड़ा ने मनाया बर्थडे, बिकिनी के साथ सेक्सी लुक में आई नजर

Deepesh Bhan Last Rites: फूट-फूटकर रोई 'मलखान' की पत्नी, को-स्टार्स भी नहीं रोक पाए आंसू

रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में

Share this article
click me!