गोवा में रेस्त्रां चला रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, अब इस गैरकानूनी काम के चलते फंसी मुसीबत में

Published : Jul 23, 2022, 07:40 AM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 08:01 AM IST
गोवा में रेस्त्रां चला रहीं स्मृति ईरानी की बेटी, अब इस गैरकानूनी काम के चलते फंसी मुसीबत में

सार

स्मृति ईरानी की बेटी जोईश कानूनी पचड़े में फंस गई है। दरअसल, उनकी बेटी गोवा में एक रेस्त्रां चलाती है और इसमें वे गैर कानूनी तरीके से बार भी चला रही है, जिसका लाइसेंस ऐसे शख्स के नाम है, जिसकी मौत 2021 में ही हो चुकी है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. केंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल इस बार में अपनी बेटी जोईश ईरानी (Zoish Irani) की वजह से सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि उनकी बेटी गोवा में एक सिली सोल नाम का एक कैफे और बार चलाती है। इस कैफे को आबकारी आयुक्त द्वारा कथित तौर पर अवैध रूप से बार लाइसेंस रखने के लिए कानूनी नोटिस दिया है। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि जिसके नाम बार का लाइसेंस है, उसकी मौत मई 2021 में ही हो चुकी है। बावजूद इसके उसी के नाम का पिछले महीने ही लाइसेंस रिन्यू करवाया गया है। इतना ही नहीं आबकारी विभाग ने यह भी बताया कि आवेदन में लाइनेंस धारक की जगह किसी और के द्वारा साइन किए गए थे और कहा था कि प्लीज इस लाइसेंस को 2022-23 के लिए रिन्यू करें और 6 महीने के अंदर इस लाइनेंस को ट्रांसफर करा दिया जाएगा। यह भी आरोप लगाया है कि जोईश ने बार लाइसेंस पाने के लिए धोखाधड़ी और मनगढ़ंत दस्तावेज पेश किए गए है। 


29 जुलाई को होगी मामले की सुनवाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लाइसेंस रिन्यूवल के लिए आवेदन 22 जून 2022 को एंथनी डीगामा के नाम से किया गया था। हालांकि, उनकी मौत सालभर पहले यानी मई 2021 को हो चुकी है। लाइसेंस पाने के लिए गलत तरीके से आवेदन किया गया है। अब इस मामले की सुनवाई 29 जुलाई को होगी। कहा जा रहा है कि शिकायत करने वाले वकील रोड्रिग्स ने आरटीआई के जरिए इस मामले के दस्तावेज हासिल किए थे। उनका कहना है कि वे चाहते थे कि केंद्रीय मंत्री की फैमिली द्वारा आबकारी अधिकारियों और लोकल पंचायत के साथ मिलकर जो गड़बड़ी और धोखाधड़ी की है, वो सबके सामने आए। उनका कहना है कि गोवा में आबकारी नियमों के तहत रेस्त्रां मालिक को ही बार लाइसेंस जारी करने की अनुमति देता है। जबकि स्मृति ईरानी की बेटी के रेस्त्रां के मामले में आबकारी विभाग ने पिछले साल फरवरी में बार के लिए नियमों को ताक में रखकर लाइसेंस दिया था। 

 

स्मृति ईरानी के बेटे जोहर ने कंप्लीट किया ग्रैजुएशन 
बता दें कि स्मृति ईरानी दो बच्चों बेटे जोहर और बेटी जोईश की मां है। हाल ही में उनके बेटे जोहर ने अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है। उन्होंने बेटे के दीक्षांत समारोह का एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो के सामने आते ही फैन्स के साथ सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी थी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री बनने से पहले स्मृति मॉडल और टीवी एक्ट्रेस रही है। उन्हें एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू में निभाए तुलसी के किरदार के लिए आज भी घर-घर में पहचाना जाता है।

 

ये भी पढ़ें
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती 

पत्नी की सहेली पर ही फिदा हो गए थे हिमेश रेशमिया, खुद उजाड़ दिया था 22 साल पुराना बसा बसाया घर 

उन 5 दिनों में कमाए रुपयों से अक्षय कुमार ने खरीदा था जो घर वो अंदर से दिखता है ऐसा-PHOTOS

घर में पत्नी ट्विंकल के सामने हाथ जोड़कर रहते हैं अक्षय कुमार, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा

एक कमरे में बंद किया तो कुछ भी हो सकता है, एक्स पति नागा चैतन्य संग तलाक पर बोली सामंथा रुथ प्रभु

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह