- Home
- Entertianment
- Bollywood
- आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में
आखिर क्यों फ्लॉप साबित हुई 150 करोड़ की शमशेरा, जानें फिल्म से जुड़ी इन 8 कमियों का बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
बता दें कि शमशेरा को रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर बायकॉट किया गया। कहा जा रहा है कि इसमें हिंदू धर्म का अपमान किया है, जो फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
करण मल्होत्रा की फिल्म शमशेरा की फ्लॉप होने वजह खराब स्क्रिप्ट भी माना जा रहा है। क्रिटिक्स का कहना है कि फिल्म की कहानी दमदार नहीं थी, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचकर ला सके।
फिल्म के स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है। रणबीर कपूर ने अपनी अदाकारी में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन दर्शक फिल्म से खुद को कनेक्ट ही नहीं पाए। फिल्म की कहानी कहीं-कहीं छूटी नजर आई।
वहीं, फिल्म में संजय दत्त ने अंग्रेजों के दरोगा का किरदार निभाया। ज्यादातर लोगों को उनका रोल पसंद नहीं आया क्योंकि ऐसा रोल वो पहले ही केजीएफ 2 में कर चुके थे। वहीं, उनके लुक को भी क्रिटिसाइज किया जा रहा है।
वहीं, फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टारकास्ट भी मानी जा रही है। फिल्म में जरूरत से ज्यादा गाने हैं, जो दर्शकों को बोर कर रहे है। दूसरी ओर इसमें एक्शन सीन्स को बार-बार दोहराया गया है।
फिल्म की कहानी में घिसा-पिटा फॉर्मूला यूज किया गया। लंबे समय बाद डकैत पर आधारित फिल्म रिलीज हुए, लेकिन दर्शकों को इसका कॉन्सेप्ट पसंद नहीं आया।
फिल्म की लंबाई ज्यादा होने की वजह से दर्शक को बोरियत महसूस हुई। फिल्म के सेकंड हाफ में बेवजह के एक्शन सीन्स को बार-बार दोहराया गया।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी शानदार है, लेकिन वीएफएक्स का यूज सही तरीके से नहीं किया गया, जिसकी कमी स्क्रीन पर साफ नजर आती है। हालांकि, लद्दाख की लोकेशन को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है।
ये भी पढ़ें
बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का
कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए
ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट
इस सुपरस्टार की अकड़ निकालने कॉमेडियन ने सबके सामने जड़ दिया था थप्पड़, इसलिए की थी बेइज्जती