12 साल बाद भंसाली की वेब सीरीज से वापसी कर रहे फरदीन खान, पहली बार सास संग करेंगे स्क्रीन शेयर

Published : Jul 24, 2022, 06:59 AM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 07:12 AM IST
12 साल बाद भंसाली की वेब सीरीज से वापसी कर रहे फरदीन खान, पहली बार सास संग करेंगे स्क्रीन शेयर

सार

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली काफी समय से अपनी वेब सीरिज हीरामंड को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। भारी भरकम स्टारकास्ट वाली इस वेब सीरीज में अब फरदीन खान की भी एंट्री हो गई हो, जो करीब 12 साल बाद स्क्रीन पर नजर आएंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) काफी लंबे समय से अपनी पीरियड ड्रामा सीरीज हीरा मंडी (Heeramandi) को लेकर चर्चा में बने हुए है। अब खबर आ रही है कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज में फरदीन खान (Fardeen Khan) को भी कास्ट किया है। इस फिल्म में फरदीन, अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) के साथ नजर आएंगे। बता दें कि फरदीन करीब 12 साल बाद स्क्रीन पर नजर आएंगे। वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म दूल्हा मिल गया में दिखाई दिए थे। खबर तो यह भी है कि हीरा मंडी में वेटरन एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) भी काम कर रही है, जो रिश्ते में फरदीन की सास लगती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि सास और दामाद पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

 

अचानक गायब को गए थे फरदीन खान
गुजरे जमाने के स्टार फिरोज खान के बेटे फरदीन खान इंडस्ट्री में पिता की तरह ऊंचाईयां छूने में कामयाब नहीं रहे। 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से डेब्यू करने वाले फरदीन की पहली ही फिल्म फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद उन्होंने जंगल, लव के लिए कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, भूत, नो एंट्री, हे बेबी, लाइफ पार्टनर सहित कुछ फिल्मों में काम किया। फिर एक दिन वे अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। वे कहां थे और क्या कर रहे थे, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। कहा जाता है कि वे ड्रग्स भी लेने लगे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वापसी की तैयारी कर रहे है। खबर तो यह भी है कि वे सलमान खान और अनिल कपूर के साथ  फिल्म नो एंट्री में एंट्री में भी नजर आ सकते है। 

 

भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी है हीरामंडी
आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज भारी भरकम स्टारकास्ट से सजी है। इसमें रेखा, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा के अलावा अदिति राव हैदरी और मुमताज भी नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि 200 करोड़ की इस वेब सीरीज को डायरेक्ट करने के लिए भंसाली ने करीब 65 करोड़ रुपए फीस ली है। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि हीरा मंडी करीब 6 से 7 सीरीज होगी। आपको जानकर हैरानी होगी, जिस हीरा मंडी पर सीरीज बनाई जा रही है वो जगह लाहौर में, जिसे रेड लाइट एरिया के नाम से भी जाना जाता है। 
 

ये भी पढ़ें
रूमाल बराबर कपड़े का टॉप पहन दिशा पाटनी ने ढाया कहर, उर्फी जावेद की ट्रांसपेरेंट ड्रेस ने मचाया बवाल

बेहद फिट होने के बावजूद कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये 8 TV स्टार्स, कोई 38 तो कोई था 45 साल का

कौन है बांग्ला फिल्मों की वह फ्लॉप हीरोइन, जिसके घर में कचरे की तरह फैले मिले 21 करोड़ से ज्यादा रुपए

ऐसी क्या डिमांड रख दी थी सलमान खान के सामने कि अनुराग कश्यप को फिल्म से ही होना पड़ा था आउट 

लगातार 3 फिल्मों के बाद क्या शमशेरा यशराज की चौथी फ्लॉप साबित होगी, इन मूवीज से हुआ करोड़ों का नुकसान

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल