KGF 2 : कौन हैं अनंत नाग जिन्हें केजीएफ 2 में प्रकाश राज ने किया रिप्लेस, फर्स्ट पार्ट में निभाया था अहम रोल

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होगी। फिल्म में इस बार अनंत नाग की जगह प्रकाश राज नजर आएंगे। फर्स्ट पार्ट में प्रकाश राज नहीं थे।

मुंबई। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) की अपकमिंग मूवी केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी और प्रकाश राज ने भी काम किया है। बता दें कि मूवी के फर्स्ट पार्ट में प्रकाश राज (Prakash Raj) नहीं थे, लेकिन चैप्टर 2 में वो काम कर रहे हैं। प्रकाश राज ने चैप्टर 2 में अनंत नाग (Anant Nag) को रिप्लेस किया है। फर्स्ट पार्ट में अनंत नाग ने फिल्म का नरेशन दिया था और हीरो यश से परिचित करवाया था। 

आखिर कौन हैं अनंत नाग : 
अनंत नाग कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के एक पॉपुलर एक्टर हैं, जिन्होंने 1973 में कन्नड़ फिल्म संकल्प के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। अनंत ने 1974 में आई बॉलीवुड फिल्म अंकुर में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 1977 में फिल्म प्रेमा लेखु से तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू किया। अनंत नाग (Anant Nag) ने उन्होंने कई टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम किया है। अनंत नाग ने जनता दल (सेक्युलर) से बेंगलुरु विधानसभा, चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ा। अनंत नाग एक सांसद, विधायक और जेएच पटेल सरकार में मंत्री भी थे। उन्होंने बैंगलोर शहरी विकास मंत्री के रूप में भी काम किया है। 

Latest Videos

फर्स्ट पार्ट ने कमाए थे 250 करोड़ : 
डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म केजीएफ का फर्स्ट पार्ट 2018 में रिलीज हुआ था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तब 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। साउथ में होने वाले 66वें फिल्म फेयर अवॉर्ड में इस मूवी ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त (Sanjay Dutt) विलेन का रोल निभा रहे हैं, वहीं रवीना टंडन एक बड़ी नेता के रूप में नजर आएंगी। 

जानें क्या है फिल्म के हीरो यश का असली नाम : 
वहीं फिल्म के हीरो यश (Yash) का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। कनार्टक में पैदा हुए यश ने टीवी सीरियल नंदा गोकुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका सेकंड रोल था। यश ने अपने 15 साल के करियर में 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। 2017 में यश ने अपनी पत्नी राधिका के साथ मिलकर यश मार्ग फाउंडेशन शुरू किया। ये संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। 

ये भी पढ़ें :
Oscar Awards : ऑस्कर रेड कार्पेट को आखिर क्यों कहते हैं दुनिया की सबसे ग्लैमरस फैशन परेड, जानें कब हुई शुरुआत 
ऐश्वर्या राय से टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड तक, ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में इन हीरोइनों ने किए फैशन ब्लंडर्स

इस अरबपति की पोती है RRR के एक्टर की बीवी, करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है साउथ का ये सुपरस्टार

शानदार एक्टर के साथ सफल बिजनेसमैन में भी RRR स्टार राम चरण, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में इस नाम से हैं फेमस

क्या आपको पता है फिल्म RRR का फुल फॉर्म, पढ़ें मूवी से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

Film RRR: इन कारणों से देखी जा सकती है कि जूनियर एनटीआर-राम चरण की फिल्म, इम्प्रेसिव है हर सीन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts