
मुंबई। साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म KGF चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ। इवेंट के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने एक्सपीरियंस शेयर किए। फिल्म में यश की एक्टिंग के साथ-साथ उनके द्वारा बोले गए डायलॉग्स भी काफी चर्चा में हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ने हाल ही में खुलासा करते हुए बताया कि केजीएफ के दूसरे पार्ट में अपने डायलॉग्स की स्क्रिप्टिंग खुद एक्टर यश ने की है। बता दें कि यह फिल्म 14 अप्रैल को वर्ल्डवाइड रिलीज होगी।
14 अप्रैल, 2022 को केजीएफ चैप्टर 2 हिंदी के अलावा कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी। नॉर्थ इंडिया में इस फिल्म के राइट्स रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स के पास हैं। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त, रवीना टंडन और साउथ एक्टर प्रकाश राज ने भी दमदार रोल किया है। फिल्म में संजय दत्त जहां विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं तो रवीना टंडन एक बड़े नेता का किरदार निभाती नजर आएंगी।
संजय दत्त और रवीना टंडन को मिले इतने पैसे :
केजीएफ चैप्टर 2 में संजय दत्त को जहां 9 से 10 करोड़ रुपए फीस मिली है, वहीं रवीना टंडन ने भी इसके बदले 1 से 2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश राज ने ही इस फिल्म के लिए करीब 90 लाख रुपए लिए हैं। बता दें कि फिल्म का फर्स्ट पार्ट दिसंबर, 2018 में रिलीज हुआ था। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर करीब 250 करोड़ रुपए कमाए थे। केजीएफ ने 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड साउथ में दो अवॉर्ड जीते थे। यश को बेस्ट एक्टर और फिल्म को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
कौन हैं केजीएफ स्टार यश :
कर्नाटक में पैदा हुए यश का रियल नाम नवीन कुमार गौडा है। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल नंदा गोकुल से की थी। यश उर्फ नवीन कुमार गौडा ने 2007 में फिल्म Jambada Hudugi से फिल्मों में डेब्यू किया। हालांकि, इस फिल्म में वो लीड रोल में नहीं थे। इसके बाद यश को डायरेक्टर शशांक की फिल्म Moggina Manasu ऑफर हुई। साल 2008 में आई इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिता पंडित के साथ सपोर्टिंग रोल किया था। बाद में उन्होंने राधिका से शादी कर ली।
ये भी पढ़ें :
KGF 2 स्टार संजय दत्त जब ऐश्वर्या राय संग करना चाहते थे ये काम, लेकिन इस कारण फिर गया उम्मीदों पर पानी
कातिलाना अदाओं से मिथुन चक्रवर्ती की बहू ने हिला डाला सबको, TV शो अनुपमा में चला रही हुस्न का जादू
अगर ये जिद पर नहीं अड़ी होती तो करिश्मा कपूर के पति होते अक्षय खन्ना, 47 की उम्र में भी है कुंवारे
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।