अनुपम खेर के खिलाफ किरण खेर और बेटे सिकंदर ने खोला 'मोर्चा', देखें फैमिली का क्यूट Video

अनुपम खेर और उनकी फैमिली की खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिकंदर खेर ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। जिसे देखकर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिग्गज अभिनेत्री किरण खेर (Kirron Kher) ने 14 जून को अपनी फैमिली के संग जन्मदिन मनाया। कैंसर का मुकाबला करके लौटी अदाकारा का ख्याल उनके बेटे सिकंदर खेर और पति अनुपम खेर खूब रख रहे हैं। सिकंदर खेर ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर पांच मिनट का वीडियो शेयर किया है। जिसमें फैमिली के क्यूट मूमेंट लोगों को देखने को मिल रहे हैं। सिकंदर जहां अपने पापा अनुपम को छेड़ते दिखाई देते हैं वहीं, किरण खेर भी अपने बेटे का साथ देती नजर आती हैं। जिस पर दिग्गज एक्टर बोलते हैं,'मां के जज्बात'।

सिकंदर खेल के शेयर वीडियो की शुरुआत किरण खेर से होती है। येलो आउटफिट में सोफे पर लेटी होती हैं। कैमरा देखकर किरण खेर जन्मदिन की बधाई देने वालों को शुक्रिया अदा करती हैं। इसके बाद सिकंदर कैमरा पैन करते हैं और उसे अनुपम खेर की तरफ मोड़ देते हैं। जो उस वक्त खाना खा रहे होते हैं। कैमरे की रोशनी से परेशान अनुपम सिकंदर को कुर्सी पर बैठने को बोलते हैं। इसके बाद हल्की नोकझोंक होती है। 

Latest Videos

अनुपम खेर से मीठी सी नोकझोंक करती है किरण खेर

इसके बाद वीडियो में अनुपम खेर सिकंदर से पूछते हैं,'क्या आप यह वीडियो अपनी स्मार्ट लाइनों या मेरी स्मार्ट लाइनों के लिए बना रहे हैं?' जिस पर सिकंदर जवाब देता है,'आपकी स्मार्ट लाइन्स डैड।'
तब इस बातचीत में किरण खेर शामिल हो जाती हैं और अनुपम को याद दिलाती हैं कि वो सालों से अपने वीडियो बना रहे हैं। वो बोलती हैं,'लेकिन अनुपम, आप हर सुबह अपनी स्मार्ट लाइनों के साथ अपने वीडियो बनाते हैं। सिकंदर को अपनी स्मार्ट लाइनों से कुछ बनाने दीजिए।' इस पर अनुपम हंसने लगते हैं और कहते हैं "मां के जज्बात।"

जिसके बाद किरण कहती हैं कि जब आप अपनी मां दुलारी के साथ वीडियो बनाते हैं तो आपको मां के जज्बात की याद नहीं आती है।  इस मस्ती भरे मजाक के बीच सिकंदर जमकर हंसते हुए सुनाई देते हैं।'

अनिल कपूर की तारीफ सुन भड़के अनुपम खेर!

इसके बाद सिकंदर अनिल कपूर के स्टाइल सेंस की तारीफ करते सुनाई देते हैं। जिस पर  अनुपम पूछते हैं, 'हम अनिल के बारे में क्यों बात कर रहे हैं?' कुछ और तारीफों के बाद अनुपम सिकंदर से कहते हैं, 'अगर आपको अनिल के बारे में बात करनी है तो कृपया उसके घर जाकर उससे बात करें।' वो दिखावे की नाराजगी दिखाते हैं। आप भी ये खेर फैमिली की क्यूट वीडियो देखें। 

इस मूवी में नजर आएंगे अनुपम खेर 

बता दें कि द कश्मीर फाइल्स फेम अनुपम खेर आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर घर के वीडियो शेयर करते रहते हैं। उनके ज्यादातर वीडियो में उनकी मां दुलारी होती हैं। अनुपम खेर  'द सिग्नेचर' (The Signature) मूवी में नजर आएंगे। जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

और पढ़ें:

ब्लैक ऑफ सोल्डर गाउन में हिना खान ने शेयर की बोल्ड तस्वीरें, एक PHOTO से तो हटा ही नहीं पाएंगे नजरें

कर्ज में डूब चुका था साउथ का ये सुपरस्टार,अब फिल्म हिट हुई तो करेंगे ये काम

Father's Day 2022:ये हैं बॉलीवुड के 'सुपरमैन' सिंगल फादर्स, एक ने तो छह बच्चे को ले रखा है गोद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा