KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

Published : Jun 01, 2022, 07:02 AM IST
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

सार

जानेमाने सिंगर केके के निधन की खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जानेमाने सिंगर केके (KK Death) का 53 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। बता दें कि वे बीती रात कोलकाता में एक इवेंट में परफॉर्म करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित किया गया। उनके निधन की खबर सुनते ही बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूब गई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn) से लेकर करन जौहर (Karan Johar), रणवीर सिंह (Ranveer Singh) सहित कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया। ज्यादातर सेलेब्स उनके निधन की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे है और उनका कहना है कि ये सच नहीं हो सकता। वहीं, सिंगर श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, सुन्न हूं, केके क्यों, ये यकीन करना बहुत मुश्किल है, दिल टूट गया है।


इन सेलेब्स वे दी केके को श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा- केके के निधन के बारे में जानकर दुखी और स्तब्ध हूं..ओम शांति..। अजय देवगन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ये बहुत ही दुखद है। लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर से दिल दुखा। जिन फिल्मों में उन्होंने गाया था, उनसे मैं भी जुड़ा था इसलिए उनका यूं जाना दिल को दुखा गया। कृष्णकुमार कुन्नाथ की आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना। संगीतकार सलीम मर्चेंट ने कई सारे टूटे दिल के इमोजी शेयर कर लिखा- मेरे भाई केके.. मैं स्पीचलेस हो गया हूं, तुम्हारा इस तरह जाना मेरे लिए बहुत बड़ा झटका है। तुमने हमेशा अपने दिल से गाया। अभिषेक बच्चन ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ये बहुत ही चौंकाने वाली और दुखद खबर है। केके, हम सभी के साथ अपनी प्रतिभा शेयर करने के लिए धन्यवाद। बहुत जल्द चले गए। करन जौहर ने लिखा- ऐसी अविश्वसनीय प्रतिभा के आकस्मिक निधन पर दिल दहला देने वाली खबर…मनोरंजन की दुनिया ने आज एक सच्चा कलाकार खो दिया…ओम शांति।


बॉलीवुड के इन गायकों ने भी दी श्रद्धांजलि
केके के निधन पर टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने कहा- वे शानदार संगीतकार थे। वे बहुत शांतिपूर्ण जीवन जीते थे। संगीत की दुनिया में केके की आवाज का बड़ा योगदान रहा है। हम उन्हें किसी पार्टी में देखते भी नहीं थे। वे आते थे, गाना गाते थे और चले जाते थे। उनका जाना काफी दुखद है। अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा- बेहद दुखद। हम सभी के लिए एक चौंकाने वाली खबर। विश्वास नहीं हो रहा है कि केके सर नहीं रहे... क्या हो रहा है। मोहित चौहान ने लिखा- केके ... यह सही नहीं किया। ये आपके जाने का वक्त नहीं था। ये आखिरी बार था जब हम टूर की घोषणा करने के लिए साथ में मिले थे। तुम कैसे जा सकते हो? एक खास दोस्त, एक भाई चला गया। संगीतकार प्रीतम ने लिखा- सदमे में,  केके के बारे में सुना। प्लीज कोई मुझे बताए कि ये सच नहीं है।

 

ये भी पढ़ें
केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी...


 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!