KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में

बॉलीवुड सिंगर केके का निधन बीती रात यानी 31 मई को कोलकाता में एक लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हुआ। खबरों की मानें तो परफॉर्मेंस के दौरान ही उन्हें बैचेनी होने लगी थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर केके (KK Death) अब हमारे बीच नहीं रहे। बीती रात कोलकाता में हुए एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया। 53 साल के सिंगर केके ने अपनी आवाज के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग  पहचान बना ली थी। उनके गानों के लोग दीवाने थे। उनके निधन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया था। आखिर ऐसा क्या हुआ था लाइव परफॉर्मेंस के दौरान केके के साथ कि वे दुनिया ही छोड़कर चले गए। कैसे रहे उनके आखिरी पल इसी के बारे में आपको बताते है हर मिनट के बारे में। बता दें कि केके कोलाकाता के नजरूल मांचा में श्री गुरुदास महाविद्यालयम द्वारा आयोजित एक कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। बता दें कि उन्होंने एक घंटे की परफॉर्मेंस के बाद इंस्टाग्राम पर कॉन्सर्ट का फोटो शेयर किया था। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा था- नजरुल मांचा में आज रात थिरकते हुए। विवेकानंद कॉलेज !! आप सभी को प्यार।

 

Latest Videos


अचानक बिगड़ने लगी तबीयत
परफॉर्मेंस करते-करते अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और वे बार-बार अपने साथियों को तबीयत ठीक न लगने के बारे में बता रहे थे। जब उन्हें ज्यादा प्रॉब्लम होने लगी तो उन्होंने ऑर्गेनाइजर्स से स्पॉटलाइट बंद करने को कहा। तबीयत ठीक न होने के बाद भी वे परफॉर्म करते रहे। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो केके करीब रात 8.30 बजे अपना लाइव परफॉर्मेंस खत्म करने के बाद होटल लौट आए। हालांकि, उन्हें होटल के रूम में अच्छा फील नहीं हो रहा था। वे यहां भी बैचेन थे। फिर अचानक वे जमीन पर गिर गए। ये देख उनके साथ शॉक्ड रह गए। 


- रात करीब 10.30 बजे केके की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें आनन-फानन में कोलकाता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान अस्पताल के सीनियर डॉक्टर्स, एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर और पुलिस अधिकारी मौजूद थे। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो मौत का सही कारण पता लगाने के लिए बुधवार को उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। 


- खबरों की मानें तो जब केके को अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टर्स उनका ट्रीटमेंट शुरू करने ही वाले थे लेकिन उससे पहले ही वे दुनिया छोड़कर जा चुके थे। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई। बता दें कि दो दिन के टूर पर कोलकाता आए थे और बुधवार को उन्हें दिल्ली अपने घर लौटना था। उनके घर में पत्नी और दो बच्चे हैं। 
 

ये भी पढ़ें
केके ही नहीं इन सिंगर्स की भी हुई लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत, मलयालम गायक संग एक दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

केके का कोलकाता में शो के बाद निधन, एवरग्रीन गायक के वह 10 songs जो हमेशा गुनगुनाए जाते रहेंगे

KK Passed Away: मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव की नौकरी से बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायक बनने की कहानी.

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार