Koffee With Karan 7: बेवकूफी की सारी हदें पार कर गए आमिर खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम पर लगाया कलंक

Published : Aug 05, 2022, 12:25 PM IST
Koffee With Karan 7: बेवकूफी की सारी हदें पार कर गए आमिर खान, मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम पर लगाया कलंक

सार

आमिर खान और करीना कपूर इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का प्रमोशन करने में बिजी है। इसी बीच दोनों करन जौहर के चैट शो कॉफी विद करन में भी पहुंचे। जहां आमिर ने कई आसान सवालों के बेवकूफी भरे जवाब दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर (Karan Johar) के चैट शो कॉफी विद करन 7 (Koffee With Karan 7) में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का प्रमोशन करने पहुंचे थे। शो के होस्ट करन ने दोनों ही स्टार्स के उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे। वहीं, आमिर-करीना ने इस बात पर भी रिएक्ट किया कि आखिर साउथ फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों परफॉर्म नहीं कर रही है। शो में जहां आमिर ने करन जौहर की जमकर खिंचाई की तो वे खुद भी बेवकूफी की सारी हदें पार करते नजर आए, जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल होना पड़ा। दरअसल, शो के रैपिड फायर राउंड में आमिर ने सवालों के इतने ज्यादा गलत जवाब दिए कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम पर धब्बा लगा दिया।


आसान सवालों के जवाब नहीं दे पाए आमिर खान
चैट शो के रैपिड फायर राउंड में करन जौहर ने आमिर खान से कई आसान से सवाल जिसका जवाब मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं दे पाए। आमिर जवाब सुनकर करीना और करन दोनों ही अपनी हंसी नहीं रोक पाए। जब करन ने आमिर से इंडियन क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों के नाम बताने को रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए रोहित शर्मा की जगह रोहिचत शेट्टी का नाम ले लिया। बता दें कि रोहित शेट्टी फिल्म डायरेक्टर है और इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी होस्ट कर रहे है। हालांकि, बाद में आमिर ने अपनी गलती सुधार ली। इसके बाद करने ने आमिर ने अक्षय कुमार की दो फिल्मों के नाम बताने को कहा तो उन्होंने खिलाड़ी और सुपर 30 फिल्मों के नाम लिए। यह सुनकर करन-करीना के चेहरा देखने लायक था। बता दें कि खिलाड़ी तो अक्षय की ही फिल्म है लेकिन सुपर 30 के हीरो ऋतिक रोशन है। गलत जवाब देने के बाद आमिर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि उन्हें नाम याद नहीं रहते है और वे फिल्में भी बहुत कम देखते हैं।  


11 अगस्त को रिलीज हो रही है लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म को हाल ही में सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट करने की मांग उठी थी, लेकिन बाद में फैन्स ने कहा कि वे फिल्म देखने जाएंगे। आपतो बता दें कि यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 1994 में आई थी, जिसे ऑस्कर भी मिला था। वहीं, दूसरी और इसी दिन यानी 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन भी रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर लीड रोल में है। 

 

ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस की क्वीन रही है काजोल, जिस फिल्म में किया काम वही रही HIT, मेकर्स के लिए साबित हुई लकी

बोल्डनेस का तोड़ा मलाइका अरोड़ा ने रिकॉर्ड, हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिए सेक्सी पोज, PHOTOS

जब न तो ब्वॉयफ्रेंड और न ही पति थे अजय देवगन, तब उनसे ऐसे-ऐसे काम करवाती थी काजोल

50 बार अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर हुए फेल, फिर भी माने जाते हैं हिट मशीन, करोड़ों का लगा है दांव

कौन है वो मां जो लड़का बन जिंदगी गुजारने को है मजबूर, जिसकी लाइफ पर बना पाकिस्तानी शो मचा रहा धूम

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह