Krushna Abhishek ने खरीदी नई कार, बहन ने शेयर की फोटोज, इन महंगी कारों का भी मालिक है कॉमेडियन

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वे अक्सर अपने मामा गोविंदा से मन मुटाव को लेकर लाइपलाइट में रहते है। लेकिन इस बार वे किसी और वजह से चर्चा में बने हुए है।

मुंबई. कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। वे अक्सर अपने मामा गोविंदा ( Govida) से मन मुटाव को लेकर लाइपलाइट में रहते है। लेकिन इस बार वे किसी और वजह से चर्चा में बने हुए है। दरअसल, उन्होंने नई गाड़ी खरीदी है। और उनकी इस नई गाड़ी की जानकारी बहन आरती सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। आरती ने भाई कृष्णा की नई कार  मर्सिडीज की फोटोज शेयर की है। इस फोटो में कृष्णा भी आरती के नजर आ रहे हैं। आरती ने फोटो शेयर कर लिखा- मुझे तुमपर बहुत गर्व है। मुझे कभी कार का शौक नहीं रहा लेकिन ये मेरी ड्रीम कार थी। मैं अभी इस कार को अफोर्ड नहीं कर सकती लेकिन तुमने ये कार खरीद ली और मेरा सपना पूरा कर दिया। तुम ये डिजर्व करते हो क्योंकि तुम बहुत मेहनत करते हो। प्राउड सिस्टर।


भाई ने किया बहन की पोस्ट पर कमेंट
आरती सिंह ने जैसे ही भाई के साथ कार की फोटोज पोस्ट की फैन्स जमकर कमेंट्स करने लगे। वहीं, इस पोस्ट पर खुद कृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह ने भी कमेंट किया। कृष्णा ने लिखा- ये कार मेरी नहीं, तुम्हारी है। जिसपर रिप्लाई करते हुए आरती ने लिखा- आई लव यू और मैं प्राउड फील कर रही हूं। वहीं, कश्मीरा ने कमेंट किया- ये मेरी भी है। इसके जवाब में आरती ने लिखा- बिल्कुल। तुम उनकी लकी चार्म हो। आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कृष्णा ने महंगी कार खरीदी हो। इससे पहले भी उनके पास कई लग्जरी कारें हैं। उनके पास ऑडी क्यू5 है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है। इसके अलावा उनके पास 36 लाख की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज सीएलए 200 और 50 लाख की ऑडी 3 कैब्रियोलेट भी है।

Latest Videos


खत्म करना चाहते है मनमुटाव
कृष्णा अभिषेक और उनके मामा गोविंदा के बीच अक्सर नोकझोंक की खबरे आती रहती हैं। हालांकि, कृष्णा अपने मामा से रिश्ते सुधारना चाहते हैं और दोनों के बीच जो भी मनमुटाव है उसे खत्म करना चाहते हैं। दरअसल, द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में रवीना टंडन और डायरेक्टर फराह खान पहुंची थीं। इस दौरान कृष्णा ने अपने और मामा गोविंदा के बीच रिश्ते पर कहा- मैंने जो कुछ भी सीखा है, उन्हीं से सीखा है। ये अलग बात है कि, वो मुझे छोटे मियां नहीं मानते हैं। ठीक है, कोई बात नहीं। फैमिली है, चलता रहता है। करेंगे बात, सॉल्व होगा। कोई प्रॉब्लम नहीं है।


- बता दें कि कुछ दिनों पहले गोविंदा की पत्नी सुनीता ने कृष्णा की बीवी कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) को लेकर जमकर भड़ास निकाली थी। उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि मामा-भांजे की लड़ाई की जड़ उनकी ये खराब बहू ही है। सुनीता के इस बयान पर कई दिनों तक कश्मीरा ने चुप्पी साधे रखी। लेकिन जब पानी सिर के ऊपर से गुजर तो वे भी आगबबूला हो गईं और मामी सास पर बरस पड़ीं।

 

ये भी पढ़ें
मुंबई से दूर फॉर्महाउस में टाइम स्पेंड कर रही Bharti Singh, स्विमिंग पूल से लेकर हर सुविधा है यहां मौजूद

रानी चटर्जी ने कमर पर हाथ रख दिए कातिलाना पोज तो ट्रोलर बोला- चर्बी लटक रही, एक्ट्रेस ने यूं बंद की बोलती

Dhanush Controversies: इन दो हीरोइनों संग जुड़ा सुपरस्टार का नाम, एक कपल ने तो इसलिए ठोक दिया था मुकदमा

18 साल पहले Rajinikanth की बेटी Aishwarya और धनुष की शादी में पहुंचे थे विनोद खन्ना, जयललिता भी आई थीं नजर

महाभारत के कृष्ण नीतीश भारद्वाज पत्नी से हुए अलग, बोले- तलाक मौत से ज्यादा तकलीफ देने वाला

तलाक की अनाउंसमेंट होते ही Rajnikanth की बेटी ने चेंज की अपनी प्रोफाइल फोटो, अब इनके साथ आ रही नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh