कुणाल खेमू ने 'पटौदी परिवार' को लेकर किया खुलासा, शर्मिला टैगोर-सैफ अली खान को लेकर कही ये बड़ी बात

सार

कुणाल खेमू बॉलीवुड में खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए हैं। बावजूद इसके वो एक बेहतरीन कलाकार हैं ये कहना गलत नहीं होगा। निगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी किरदार को वो बखूबी निभाते नजर आते हैं। सोहा के परिवार के साथ उनका संबंध कैसा उसका उन्होंने खुलासा किया। 

मुंबई. करीना कपूर -सैफ अली खान के बहनोई कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) अपने सुसराल वालों के बेहद करीब हैं।  बचपन से ही अपने अभिनय का जौहर दिखाना वाले खेमू की पहचान पटौदी खानदान के दामाद के रूप में भी होती है। फिल्म 'ढूंढते रह जाओगे' के दौरान खेमू की दोस्ती सोहा अली खान (soha ali khan) से हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। इतने बड़े खानदान की बेटी के परिवार से कुणाल खेमू कैसे मिले इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया है।

कुणाल खेमू ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। कैसे वो पहली बार सोहा अली खान के परिवार वालों से मिले और क्या उनके अंदर सोच थी इसका जिक्र उन्होंने किया। कुणाल ने बताया कि जब वो पटौदी हाउस पहुंचे तो उनके सामने लेजेंड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर, सैफ अली खान और करीना कपूर थे। पहली बार जब वो उनसे मिले तो वो जो सोच रहे थे उससे अलग उनकी पर्सनालिटी थी।

Latest Videos

पटौदी परिवार को जान कुणाल हुए थे खुश

कुणाल ने बताया कि उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि हम एक्टर्स को सिर्फ एक्टर्स की तरह देखते हैं। हमारे लिए यह समझना मुश्किल होता है कि वो भी हमारे और आपकी तरह नॉर्मल इंसान हैं। जब मैं पहली बार उनसे मिला तो मेरे लिए शर्मिला टैगोर लेजेंड, सैफ अली खान और करीना कपूर खान सुपरस्टार थे। मैं उन्हें उसी रूप में देख रहा था। लेकिन एक बार जब आप उन्हें उस रूप में देखते हैं तो जानते हैं कि वो भी बिल्कुल नॉर्मल होता है। तब आप उस शख्स के साथ ज्यादा कनेक्ट कर पाते हैं। मुझे मिलकर पता चला कि वो बिल्कुल हमारी तरह नॉर्मल हैं।उन्हें जानकर वाकई मुझे बहुत अच्छा लगा।'

कुणाल करीना-सैफ से नहीं करते एक्टिंग की बात

कुणाल ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि वो सैफ अली खान और करीना कपूर के साथ एक्टिंग की बात नहीं करते हैं। जब भी मिलते हैं तो लाइफ के बारे में बातचीत होती है।  ऐक्टिंग आखिरी चीज है, जिस पर वो चर्चा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सोहा और उनकी प्रोफेशनल लाइफ काफी इंडिपेंडेंट हैं। वे एक-दूसरे पर राय नहीं थोपते हैं।

बता दें कि सोहा और कुणाल की शादी 25 जनवरी 2015 में शादी कर ली। इस शादी से जोड़े को एक प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम नाम इनाया नौमी खेमू है।

और पढ़ें:

कला कभी सरहदों में नहीं हुआ कैद! भारत के ये 9 सितारे पाकिस्तान में बजा चुके हैं एक्टिंग का डंका

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी से पहले करेंगे सगाई, इस महीने में पहनाएंगे एक दूसरे को प्यार की अंगूठी

करीना के पिता रणधीर कपूर को हुई ये बीमारी, रणबीर कपूर ने अंकल को लेकर बताई दिल तोड़ने वाली बात

मानहानि केस में सलमान खान की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने कहा- झूठ नहीं बोल रहा है NRI पड़ोसी

Share this article
click me!

Latest Videos

Pahalgam Terror Attack: London में Pakistan के खिलाफ Indian Diaspora का जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
पाकिस्तान में बैठे हमास के आका, भारत को दे रहे धमकी। Abhishek Khare