
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक ओर जहां सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को पूरा करने में बिजी नजर आ रहे हैं, वहीं, कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जो अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं। इन्हीं में से एक है कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal), जो साथ में रोमांटिक छुट्टियां मना रहे हैं। कैटरीना ने कुछ देर पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर पति के साथ वेकेशन एन्जॉय करते फोटोज शेयर की है। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि वे कहां छुट्टियां मना रही है। उन्होंने 2-3 फोटोज शेयर कर पानी, शिप और दिल वाले इमोजी डाले हैं। उनकी शेयर फोटोज पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे हैं। ज्यादातर ने दिलवाले इमोजी के साथ कमेंट्स किया है।
पति विक्की कौशल संग रोमांटिक दिखी कैटरीना
कैटरीना कैफ ने जो फोटोज शेयर की है, उसमें वे पति विक्की कौशल के साथ रोमांटिक नजर आ रही है। सामने आई एक फोटो में विक्की पत्नी की गोद में लेटे नजर आ रहे हैं। वे शर्टलैस है और उन्होंने गॉगल लगा रखा है। वहीं, कैटरीना गोद में लेटे पति के कंधे पर हाथ रखे मुस्करा रही है। वे बिना मेकअप है और उन्होंने काले रंग की कैप लगा रखी है। वैसे तो कैटरीना ने बिकिनी पहन रखी है, लेकिन वो साफ नजर नहीं आ रही है। दूसरे फोटो कैटरीना गॉगल और कैप लगाए बेहद ग्लैमरस नजर आ रही है। एक फोटो उन्होंने जो शेयर की है, उसमें खूबसूरत नेचर का नजारा देखने को मिल रहा है।
कैट-विक्की की शादी को हुए 3 महीने
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में सवाई माधौपुर में शादी की थी। कपल ने हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। हालांकि, उन्होंने अपने शादी को बहुत सीक्रेट रखा था फिर भी बात सामने आ ही गई थी। शादी में किसी भी मीडिया फोटोग्राफर्स को फोटोज क्लिक करने की इजाजत नहीं थी। कपल ने शादी के खुद ही अपने-अपने इंस्टाग्राम पर शादी से जुड़ी ढेर सारी फोटोज शेयर की है। शादी के बाद दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन देने की भी प्लानिंग की थी, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
- बात कैटरीना कैफ के वर्कफ्रंट की करें तो वे सलमान खान के साथ यशराज बैनर की फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगी। ये फिल्म 2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। इसके अलावा वे फोन भूत और मैरी क्रिसमस फिल्म में भी नजर आएंगी। वहीं, विक्की कौशल, सारा अली खान के साथ फिल्म लुका-छिपी 2 में दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
जब सैफ अली खान ने करीना कपूर संग बिना शादी साथ रहने की जताई ख्वाहिश तो ऐसा था मां बबिता का रिएक्शन
एक शक की वजह से मीना कुमारी की जासूसी करवाता था पति, फिर बिगड़ते गए रिश्ते और ऐसे खत्म हुआ सबकुछ
करीना कपूर ने पति को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, बताया क्यों पसंद नहीं है सैफ अली खान को ये काम
KGF ही नहीं गोल्ड माइंस पर बनी ये मूवी भी मचा दी थी धूम, खदान की खूनी जंग देख दहल गए थे लोग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।