इस TV सीरियल की बहुत बड़ी फैन थीं Lata Mangeshkar, बंद होने पर सीधे चैनल को लगा दिया था फोन

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

मुंबई। स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 6 फरवरी को निधन हो गया। 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लता मंगेशकर के निधन से बॉलीवुड समेत दुनियाभर में शोक की लहर छा गई है। प्रधानमंत्री से लेकर राष्ट्रपति तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बता दें कि 92 साल की लता मंगेशकर गानों के अलावा टीवी सीरियल की शौकीन थीं। 

इस टीवी सीरियल की फैन थीं लता मंगेशकर : 
लताजी के फेवरेट सीरियल की बात करें तो उन्हें CID सीरियल बेहद पसंद था। CID सीरियल में फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. सालुंके का किरदार निभाने वाले एक्टर नरेंद्र गुप्ता ने कुछ साल पहले लताजी (Lata Mangeshkar) से जुड़ीं कुछ दिलचस्प बातें बताई थीं। उनके मुताबिक लताजी CID सीरियल की बहुत बड़ी फैन थीं। लताजी (Lata Mangeshkar) और उनका पूरा परिवार CID का जबर्दस्त फैन रहा है। चाहे वो आशाजी हों या ऊषाजी, मीनाजी और ह्रदयनाथ मंगेशकर। 

Latest Videos

सीरियल बंद होने पर लगा दिया था चैनल को फोन : 
नरेंद्र गुप्ता जी के मुताबिक, जब CID सीरियल बंद हुआ तो लताजी को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। उन्होंने कई बार हम लोगों से, हमारे डायरेक्टर-प्रोड्सूसर बीपी सिंह से इसका कारण पूछा। एक बार तो उन्होंने सीरियल को दोबारा शुरू करने के लिए चैनल को ही फोन लगा दिया था। 

CID की वजह से हो गया था व्यक्तिगत जुड़ाव :
नरेंद्र गुप्ता के मुताबिक, इसी सीरियल के कारण हम लोगों का लताजी (Lata Mangeshkar) की फैमिली से व्यक्तिगत जुड़ाव हो गया था। हर साल उनके घर में गणेशजी विराजते थे तो वे CID की पूरी टीम को बुलाती थीं। वैसे भी वो हम लोगों को कभी भी मिलने के लिए बुलाती रहती थीं। उनका हम लोगों से बड़ा स्नेह था। कभी भी हम उन्हें फोन कर लेते थे और वो हमें। हमें कभी ऐसा लगा ही नहीं कि वे इतनी बड़ी हस्ती हैं। वे बेहद साधारण रहती थीं। लताजी क्या, उनकी पूरी फैमिली बेहद सिंपल है। मैं उन्हें 50 साल से सुनता आ रहा हूं। बड़ा ताज्जुब होता है कि वे भारत रत्न हैं, इतना नाम है, लेकिन कभी कोई अभिमान नहीं। यही उन्हें महान बनाता है।

अक्सर भिजवाती थीं गिफ्ट : 
यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं CID का हिस्सा रहा और इस सीरियल के जरिये लताजी (Lata Mangeshkar) से जुड़ा। मैं तो जब-तब लताजी से मिलने जाता रहता था। लताजी हम लोगों को कभी भी गिफ्ट भिजवा देती थीं। दिवाली पर उन्होंने मुझे एक घड़ी और शर्ट भिजवाई थी। घड़ी पर लताजी का ऑटोग्राफ है। यह गिफ्ट उनके भाई मशहूर संगीतकार ह्रदयनाथ मंगेशकर ने भिजवाया था। लताजी एक बेहद उम्दा चित्रकार भी रहीं। मैंने कई बार उनसे कहा कि कभी कोई एग्जिबिशन लगवाइए, लेकिन वे मुस्कराकर रह जाती थीं।

ये भी पढ़ें : 

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar की बचपन से लेकर जवानी तक की देखें अनदेखी तस्वीरें, जो बेशकीमती यादों से है लिपटी

Lata Mangeshkar ने अपनी इस कीमती चीज का करवाया है बीमा, इंश्योरेंस की लिस्ट में ये सितारे भी शामिल

Deepika Padukone संग रोमांस करने वाले एक्टर ने कहा- नहीं पता था कि फिल्म में इस हद तक बोल्ड सीन होंगे, PHOTOS

Puja Banerjee Birthday: 15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी पूजा बनर्जी, जानें कैसे पहुंची इस मुकाम तक

Abhishek Bachchan Birthday: करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं अभिषेक बच्चन, पर पत्नी Aishwarya Rai उनसे कहीं आगे

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts