कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉकअप का फिनाले शनिवार देर रात हुआ। लॉकअप के पहले सीजन के विजेता बने मुनव्वर फारूकी।
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lock Upp Finale) के पहले सीजन का फिनाले शनिवार देर रात हुआ। पहले सीजन के विजेत विनर मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruquiबने। उन्हें 20 लाख रुपए प्राइज मनी के साथ के चमचमाती लग्जरी कार ईनाम के तौर पर मिली। इतना ही नहीं उन्हें इटली में वेकेशन मनाने के लिए हॉलीडे ट्रिप भी मिली। मुनव्वर मुकाबला फिनाले में पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के साथ था। आपका बता दें कि एकता कपूर (Ekta Kapoor) और अल्ट बालाजी का ये शो करीब 70 दिन चला। इस दौरान होस्ट कंगना रनोट की जेल में काफी कुछ देखने को मिला। शो के दौरान जेल में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और गाली गलौच तक देखने और सुनने को मिली। शो के फिनाले में कंटेस्टेंट्स ने अपनी परफॉर्मेंस भी दी। शो के फिनाले से जुड़े कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।
मुनव्वर फारूकी को मिले 18 लाख वोट
आपको बता दें कि शनिवार देर तक रात लॉक शो का फिनाले चला। इसमें कंगना रनोट की जेल से बाहर हुए कई कंटेस्टेंस्टस ने भी हिस्सा लिया और अपनी परफॉर्मेंस से फिनाले में चार चांद लगा दिए। उन्होंने फिनाले की दौड़ में पायल रोहतगी को मात देकर शो के पहले सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की। उन्हें सबसे ज्यादा वोट यानी 18 लाख वोट मिले और कंगना ने उन्हें विजेता घोषित किया। विनर की घोषणा के बाद कंगना ने मुनव्वर को लॉकअप शो के पहले सीजन की ट्रॉफी दी, जिसे अपने हाथ में पकड़कर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मुनव्वर फारूकी ने किए थे कई चौंकाने वाले खुलासे
आपको बता दें कि कंगना रनो की जेल में मुनव्वर फारूकी ने 70 दिन गुजारे। इस दौरान उन्होंने अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ अपनी मजबूत बॉन्डिंग बनाई। इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे भी किए। बता दें कि मुनव्वर को इंदौर पुलिस ने कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के एक मामले में गिरफ्तार किया था और 2021 में लगभग एक महीने के लिए जेल में रखा था। वहीं, शो के दौरान उन्होंने बताया था कि बचपन में उनका शारीरिक शोषण हुआ था। उन्होंने अपनी मां की लेकर खुलासा किया था उन्होंने आत्महत्या की थी।
- बता दें कि प्रोड्यूसर एकता कपूर के शो में 20 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। इस विवादित शो में पूनम पांडे, करणवीर बोहरा, अली मर्चेंट, जीशान खान, मंदाना करीमी, निशा रावल, सारा खान, विनीत कक्कड़, बबीता फोगट, स्वामी चक्रपाणि, तहसीन पूनावाला, सिद्धार्थ शर्मा, प्रिंस नरूला और चेतन हंसराज जैसे सेलेब्स थे।
पायल रोहतगी ने Lock Upp में रोते हुए बयां किया जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द, लड़कियों को दी बड़ी सलाह
Lock Upp को लेकर ऑल्ट बालाजी, MX प्लेयर पर दर्ज हुआ FIR, एकता पर कॉपीराइट का लगा आरोप