पैसे के बदले Russia में एक अनजान शख्स संग पार्टी करने चली गई Lockupp की ये कंटेस्टेंट, खुद बताया डार्क सीक्रेट

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lockupp) की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक डार्क सीक्रेट बताया है। कच्चा बादाम (Kaccha Badam) गाने पर रील्स बनाकर पॉपुलर हुई अंजलि इन दिनों कंगना के लॉकअप में कैद है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के रियलिटी शो लॉकअप (Lockupp) की कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक डार्क सीक्रेट बताया है। कच्चा बादाम (Kaccha Badam) गाने पर रील्स बनाकर पॉपुलर हुई अंजलि इन दिनों कंगना के लॉकअप में कैद है। हाल ही में एक टास्क के दौरान जब अंजलि से उनकी लाइफ का एक सीक्रेट बताकर शो में खुद को सेफ करने के लिए कहा गया तो एक्ट्रेस ने एक ऐसा राज बताया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

आखिर क्या है अंजलि की जिंदगी से जुड़ा वो सीक्रेट : 
अंजलि (Anjali Arora) जब शो में सिद्धार्थ शर्मा और स्वामी चक्रपाणि के साथ शो से बाहर होने  के लिए बॉटम 3 में थी तो कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने इन तीनों को एक टास्क दिया। इसमें सभी को अपनी लाइफ के सीक्रेट्स बताने को कहा गया। ऐसे में अंजलि ने अपने सीक्रेट पर्दा उठाते हुए कहा- दिसंबर में मैं रूस गई थी। मैं सिंगल थी। किसी से मेरा रिलेशन नहीं था। जब वहां गई तो मेरा रिसेप्शनिस्ट से अट्रैक्शन हो गया। मैंने होटल के रिसेप्शनिस्ट से शनिवार को पार्टी करने के लिए 5 रुबल लिए। मुझे बस पैसे चाहिए थे। इसके बदले रिसेप्शनिस्ट मुझे रात को अपने साथ पार्टी में ले गया था। इस बारे में मेरे किसी दोस्त को पता नहीं था। 

Latest Videos

लोगों ने उड़ाया अंजलि का मजाक : 
हालांकि, अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) का ये सीक्रेट सामने आने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर बोला-इसमें सीक्रेट जैसा क्या था। एक और ने कहा- रूसी टिक टॉक स्टोरी। एक ने तो मेकर्स पर सवाल उठाते हुए लिखा- ये कैसा सीक्रेट हुआ? अगर डिटेल्स एडिट कर दी है तो अलग बात है वरना इसमें सीक्रेट जैसा कुछ नहीं। बता दें कि अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो फिल्मी गानों और डायलॉग पर अपने वीडियो बना कर शेयर करती हैं। उनकी हर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

बेहद बोल्ड है Kaccha Badam पर रील बनाने वाली ये लड़की, Kangana Ranaut ने की बेइज्जती तो यूं दिया जवाब

अंजलि अरोड़ा के कंगना रनोट से ज्यादा फॉलोअर्स : 
लॉकअप में एंट्री लेने वाली अंजलि अरोड़ा भले ही कोई टीवी स्टार नहीं हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर अंजलि (Anjali Arora) के करीब 11 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वहीं लॉकअप की होस्ट कंगना को सिर्फ 8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। लॉकअप शो में इंट्रोडक्शन के दौरान कंगना ने चौंकते हुए कहा था कि मुझसे ज्यादा लोग इन्हें फॉलो करते हैं। अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) दिल्ली के पास फरीदाबाद की रहने वाली हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई रील्स वायरल हो चुकी हैं। अंजलि कुछ हरियाणवी और पंजाबी गानों में भी नजर आ चुकी हैं। 

ये भी देखें : 

Womens Day 2022: कोई हुई परिवार के खिलाफ, किसी ने इंसाफ के लिए उठाई बंदूक, जब हीरोइनों का दिखा खौफनाक रूप

Womens Day 2022: जब हीरोइनों ने बॉक्सऑफिस पर मचाया धमाल, अपने दम पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल की फिल्में

International Women Day 2022: मीनाक्षी शेषाद्री से लेकर कंगना तक वो एक्ट्रेस जिनके सामने फीके नजर आए‘हीरो’

कभी मां की गोद में चौंकता तो कभी बड़े भाई Taimur संग बतियाता दिखा Kareena Kapoor का छोटा बेटा, अनसीन Photos

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit