3 दिन में बदल जाएगा Sunny Leone का गाना Madhuban, विवादों में घिरने के बाद सारेगामा का ऐलान

वृंदावन के संतों और मध्यप्रदेश सरकार की चेतावनी के बाद म्यूजिक लेबल सारेगामा ने विवादित गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' की लिरिक्स बदलने का फैसला लिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2021 9:44 PM IST / Updated: Dec 27 2021, 03:19 AM IST

मुंबई। वृंदावन के संतों और मध्यप्रदेश सरकार की चेतावनी के बाद म्यूजिक लेबल सारेगामा (Saregama) ने विवादित गाना 'मधुबन में राधिका नाचे' (Madhuban mein radhika nache) की लिरिक्स बदलने का फैसला लिया है। बदला हुआ गाना 3 दिन के अंदर सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड कर दिया जाएगा। सारेगामा ने यह ऑफिशियल स्टेटमेंट अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है। सारेगामा के बयान में लिखा है- 'हाल ही मिली प्रतिक्रियाओं और हमारे साथी देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए, हम मधुबन सॉन्ग का नाम और लिरिक्स बदल देंगे। नया गीत अगले 3 दिनों में सभी प्लेटफार्मों में पुराने गाने की जगह ले लेगा।'

Latest Videos

बता दें कि 'मधुबन में राधिका नाचे' गाने को लेकर एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) की मुश्किलें बढ़ गई थी। उनके इस गाने पर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बवाल मच गया था। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने सनी लियोनी को अल्टीमेटम देते हुए  कहा था कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार सनी लियोनी के नए गाने पर विधि विशेषज्ञों से परामर्श ले रही है और 3 दिन में अगर सनी लियोनी गाने को लेकर माफी नहीं मांगती हैं और यूट्यूब से गाना नहीं हटाया जाता है तो सरकार सनी लियोन और शारिब तोशी के खिलाफ  FIR दर्ज कर कार्रवाई करेगी।

गाने पर क्यों है विवाद
बात दें कि 22 दिसंबर को रिलीज होने के बाद से ही सनी लियोनी का यह सॉन्ग विवादों में आ गया है। मध्यप्रदेश के अलाव उत्तर प्रदेश के मथुरा के संत भी इस गाने को बैन करने की मांग कर चुके हैं। संतों ने सनी लियोनी के डांस को अश्लील बताया। उन्होंने कहा कि इस गाने के आइटम डांसर ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। 

वृंदावन के संत नवल गिरि महाराज ने कहा है कि अगर सरकार अभिनेत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है और उसके वीडियो एल्बम पर प्रतिबंध नहीं लगाती है तो हम कोर्ट जाएंगे। जब तक वह सीन वापस नहीं लेती और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगती, उन्हें भारत में रहने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। वहीं, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक ने भी लियोनी के डांस वीडियो पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गाने को अपमानजनक तरीके से पेश कर बृजभूमि की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है।

गाना सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज 
ये गाना साल 1960 की फिल्म कोहिनूर में मोहम्मद रफी के गाने 'मधुबन में राधिका नाचे' पर रिक्रिएट किया गया है। इस गाने को सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। ये पार्टी सॉन्ग हैं, जिसे सनी लियोन पर फिल्माया गया है। कनिका कपूर और अरिंदम चक्रवर्ती ने इस गाने को आवाज दी है। सनी ने इस गाने का जमकर प्रमोशन भी किया, लेकिन गाना विवादों में फंस गया।


ये भी पढ़ें

Salman Khan Birthday:Aishwarya Rai को किसी भी कीमत पर अपना बनाना चाहते थे सलमान, पर शादी में रोड़ा बनी ये बात

Katrina Kaif ने Chirstmas पर पहनी इतनी महंगी ड्रेस, पति Vicky Kaushal को गले लगाती दिखी एक्ट्रेस

Salman Khan Birthday: अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान का घर, इस वजह से गैलेक्सी को नहीं छोड़ पा रहे भाईजान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया