
मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) चाहे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नबीं आई हो लेकिन वे लाइमलाइट में बने रहना खूब जानती है। हाल ही में उन्होंने एक नया घर किराए पर लिया था, जो करीब 5500 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस घर के लिए वे हर महीने करीब 12.50 लाख रुपए किराया चुका रही है। इसी बीच वे एक बार फिर चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति डॉ. श्रीराम नेने (Dr Shriram Nene) ने पहली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV डार्क एडिशन खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 17.15 लाख रुपए है। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस कार का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कार का मुआयना करते नजर आ रहे हैं। साथ ही शोरूम वाले उन्हें कार के बारे में जानकारी भी दे रहे है।
माधुरी दीक्षित के पति ने दिखाई कार की झलक
डॉ. नेने ने इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- हाल ही में भारत में आई नई EV की डिलीवरी मैंने भी ली है। मैं कार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सवारी से काफी इम्प्रेस हूं। नए ऐप्स और ट्रैकिंग के साथ ये शानदार है और होम चार्जर के साथ आती है। इससे भी खास बात यह है कि इसमें जीरो इमिशन है और इसे भारत में बनाया और डिजाइन किया गया है। ये विदेशी तेल पर हमारी निर्भरता को कम करेगा। आप लोगों को भी इसे आजमाना चाहिए। क्या मैंने इस बात का उल्लेख किया है कि मुंबई में शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, कल, आज में आपका स्वागत है।
गाड़ियों के लिए क्रेजी है माधुरी दीक्षित के पति
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने को गाड़ियों को बहुत शौक है। उनके पास Audi e-Tron SUV के अलावा Tesla Model S और Mercedes-AMG भी है। उनके पास पोर्स 911 का पुराना मॉडल भी है। वहीं, माधुरी दीक्षित के पास भी अच्छा खासा कार कलेक्शन है। माधुरी के पास मर्सिडीज S क्लास 450, रेंज रोवर वोग, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, मर्सिडीज मैबैक S560, मर्सिडीज GLS 350D, स्कोडा ओक्टाविया, इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्जरी कारें है, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
फिल्मों से दूर है माधुरी दीक्षित
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित लंबे समय से फिल्मों से दूर है। वे आखिरी बार करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आई थी। फिलहाल, उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वे इन दिनों ज्यादातर वक्त फैमिली के साथ बीता रही है। वे अक्सर पति के साथ मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर घूमती नजर आती है। बता दें कि माधुरी की गिनती इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने तेजाब, राम लखन, 100 डेज, बेटा, दिल तो पागल है, टोटल धमाल, देवदास, पुकार, हम आपको है कौन, अंजाम, राजा, साजन, खलनायक, त्रिदेव, दिल, परिंदा, किशन कन्हैया जैसी फिल्मों में काम किया है।
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल
आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज
तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।