माधुरी दीक्षित के पति ने खरीदी पहली इलेक्ट्रिक Tata Nexon EV, दिखाई अपनी शानदार कार की झलक

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने पहली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV डार्क एडिशन खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 17.15 लाख रुपए है। 

मुंबई. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) चाहे लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नबीं आई हो लेकिन वे लाइमलाइट में बने रहना खूब जानती है। हाल ही में उन्होंने एक नया घर किराए पर लिया था, जो करीब 5500 स्क्वेयर फीट में फैला है। इस घर के लिए वे हर महीने करीब 12.50 लाख रुपए किराया चुका रही है। इसी बीच वे एक बार फिर चर्चा में आ गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके पति डॉ. श्रीराम नेने (Dr Shriram Nene) ने पहली इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV डार्क एडिशन खरीदी है। इस कार की कीमत करीब 17.15 लाख रुपए है। उन्होंने अपने ट्विटर पर इस कार का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कार का मुआयना करते नजर आ रहे हैं। साथ ही शोरूम वाले उन्हें कार के बारे में जानकारी भी दे रहे है। 


माधुरी दीक्षित के पति ने दिखाई कार की झलक
डॉ. नेने ने इंस्टाग्राम पर कार का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- हाल ही में भारत में आई नई EV की डिलीवरी मैंने भी ली है। मैं कार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और सवारी से काफी इम्प्रेस हूं। नए ऐप्स और ट्रैकिंग के साथ ये शानदार है और होम चार्जर के साथ आती है। इससे भी खास बात यह है कि इसमें जीरो इमिशन है और इसे भारत में बनाया और डिजाइन किया गया है। ये विदेशी तेल पर हमारी निर्भरता को कम करेगा। आप लोगों को भी इसे आजमाना चाहिए। क्या मैंने इस बात का उल्लेख किया है कि मुंबई में शानदार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर है, कल, आज में आपका स्वागत है।

Latest Videos


गाड़ियों के लिए क्रेजी है माधुरी दीक्षित के पति
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने को गाड़ियों को बहुत शौक है। उनके पास Audi e-Tron SUV के अलावा Tesla Model S और Mercedes-AMG भी है। उनके पास पोर्स 911 का पुराना मॉडल भी है। वहीं, माधुरी दीक्षित के पास भी अच्छा खासा कार कलेक्शन है। माधुरी के पास मर्सिडीज S क्लास 450, रेंज रोवर वोग, रेंज रोवर स्पोर्ट्स, मर्सिडीज मैबैक S560, मर्सिडीज GLS 350D, स्कोडा ओक्टाविया, इनोवा क्रिस्टा जैसी लग्जरी कारें है, जिनकी कीमत करोड़ों में है। 


फिल्मों से दूर है माधुरी दीक्षित
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित लंबे समय से फिल्मों से दूर है। वे आखिरी बार करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आई थी। फिलहाल, उनके पास किसी फिल्म का ऑफर भी नहीं है। वे इन दिनों ज्यादातर वक्त फैमिली के साथ बीता रही है। वे अक्सर पति के साथ मुंबई की डिफरेंट प्लेसेस पर घूमती नजर आती है। बता दें कि माधुरी की गिनती इंडस्ट्री में टॉप एक्ट्रेसेस में होती है। उन्होंने तेजाब, राम लखन, 100 डेज, बेटा, दिल तो पागल है, टोटल धमाल, देवदास, पुकार, हम आपको है कौन, अंजाम, राजा, साजन, खलनायक, त्रिदेव, दिल, परिंदा, किशन कन्हैया जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे

आलिया भट्ट की इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धूम, फ्लॉप की लिस्ट में रणबीर की दुल्हनिया की सिर्फ 2 फिल्में

जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल

11 की उम्र से ही रणबीर कपूर पर था आलिया भट्ट को क्रश, पहली ही नजर में दे बैठी थी दिल, शादी का भी था इरादा

आखिर क्यों पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ करते नहीं थक रहे अभिषेक बच्चन, ये है इसके पीछे छुपा बड़ा राज

6 साल की उम्र में आलिया भट्ट ने इस फिल्म से किया था डेब्यू, महेश भट्ट की लाडली के बारे में जानें दिलचस्प बातें

तो इस शख्स की वजह से करीब आए थे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय, फिर ऐसे बढ़ी थी दोनों के बीच नजदीकियां

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna