बिना मेकअप छोटी निक्कर और चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, लोग पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल, PHOTOS

Published : Nov 16, 2022, 04:25 PM IST
बिना मेकअप छोटी निक्कर और चप्पल पहन घर से निकली मलाइका अरोड़ा, लोग पूछ रहे ऐसे-ऐसे सवाल, PHOTOS

सार

मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। बुधवार को वे योगा क्लास के बाहर नजर आईं। उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कईयों को रास नहीं आ रही। लोग उनके कपड़ों पर कमेंट्स करते हुए सवाल पूछ रहे हैं।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई है। दरअसल, उन्हें बुधवार को योगा क्लास के बाहर देखा और लोगों को उनके कपड़े पहनने का ढंग पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से उन्हें खरी-खोटी सुनना पड़ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में देखा जा सकता है कि मलाइका घर से व्हाइट स्लीवलेस टी-शर्ट के साथ ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए, साथ ही उन्होंने चप्पल कैरी कर रखी है, जिसे लेकर लोग उनसे पूछ रहे हैं कि क्या उनके पास पैंट नहीं थी, जो वे शॉर्ट पहनकर ही घर से निकल गई। आपको बता दें कि मलाइका को अक्सर उनके आउटफिट की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। वह कई बार कह चुकी है कि उन्हें जो पसंद है, वही वो पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, ऐसा नहीं है कई फैन्स मलाइका की फिटनेस और हॉट लुक की तारीफ भी करते हैं। 

 

फिटनेस को लेकर कॉन्सियस हैं मलाइका
मलाइका अरोड़ा अपनी फिटेनस को लेकर काफी कॉन्सियस रहती हैं और यहीं वजह है कि वे रेग्युलर जिम और योगा क्लासेस जाती हैं। उन्हें मीडिया फोटोग्राफर्स द्वारा अक्सर जिम और योगा क्लासेस के बाहर क्लिक किया जाता है। इसी बीच बुधवार को भी वे एक बार फिर स्पॉट हुईं। हालांकि, मलाइका ने कैमरामैन को ज्यादा पोज नहीं दिए, बस चलते-चलते ही अपने फोटोज क्लिक करवाए। कईयों को मलाइका का अंदाज काफी इम्प्रेसिव लग रहा है तो कई भद्दे कमेंट्स भी कर रहे हैं। कुछ को मलाइका की ड्रेस पसंद नहीं आई और कुछ उन्हें उनके कपड़ों को लेकर सलाह तक देते नजर आए। वहीं, उनकी कुछ फोटोज ऐसी भी वायरल हो रही है, जिसमें वे अपना चेहरा नीचे किए है और कैप भी लगा है। इसे देखकर एक शख्स ने लिखा- ऐसे कपड़े क्यों पहनती हो जो मुंह छुपाना पड़े। एक अन्य ने कमेंट करते हुए लिखा- चेहरे की झुर्रिया आखिर कितना छुपाओगी। वहीं, दूसरी और कुछ लोग उनकी हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि इस उम्र में भी उन्होंने खुद को शानदार तरीके से मेंटेन करते रखा है।

 


- आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा लंबे समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई, लेकिन फिर भी वह लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वैसे, उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में आइटम नंबर्स ही किए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म एन एक्शन हीरो में मलाइका एक गाने में नजर आने वाली है। फिल्म में लीड एक्टर आयुष्मान खुराना है और इसमें अक्षय कुमार कैमियो करते नजर आएंगे।  

 

ये भी पढ़ें

RRR-KGF 2 की लाइफटाइम कमाई पर भारी पड़ी ये फिल्म, BOX OFFICE पर सिर्फ 5 दिन कमा डाले 2700 करोड़

बॉलीवुड की 11 DISASTER फिल्में जो इस साल BOX OFFICE पर 50 Cr तक नहीं कमा पाई, ये 4 दिग्गज भी FLOP

60 करोड़ का बंगला और लग्जरी कारों की मालकिन आराध्या बच्चन की 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

कम पैसों में बनी अक्षय कुमार की इन 10 फिल्मों ने BOX OFFICE पर किया गदर, माथा घुमा देगी 3 की कमाई

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह