एक बेटे के पिता हैं 46 साल के विजय बाबू, दुबई में काम करने वाली स्मिता से की है शादी

Published : Apr 27, 2022, 01:21 PM ISTUpdated : Apr 27, 2022, 02:24 PM IST
एक बेटे के पिता हैं 46 साल के विजय बाबू, दुबई में काम करने वाली स्मिता से की है शादी

सार

मलयालम फिल्मों के एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू पर एक महिला ने यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि एक्टर ने काम का लालच देते हुए उसके साथ यौन संबंध बनाए। 

मुंबई। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर विजय बाबू (Vijay Babu) के खिलाफ एक महिला ने सेक्शुअल असॉल्ट का केस किया है। महिला का आरोप है कि विजय बाबू ने काम का झांसा देते हुए उसके साथ एक नहीं बल्कि कई बार शारीरिक संबंध बनाए। महिला ने 22 अप्रैल को एक्टर की शिकायत की थी, जिसके बाद केरल की एर्नाकुलम पुलिस ने उन पर केस दर्ज किया है। रेप के आरोपी महेश बाबू के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में लोगों को कम ही पता है। 

कोल्लम और चेन्नई से की पढ़ाई : 
46 साल के विजय बाबू (Vijay Babu) का जन्म 14 मई, 1976 को कोल्लम में हुआ था। उनके पिता का नाम सुभाष चंद्र बाबू और मां का माया बाबू है। विजय बाबू की एक बहन भी है, जिसका नाम विजयलक्ष्मी सूरज है। विजय बाबू की शुरुआती पढ़ाई कोल्लम के सेंट जूड स्कूल और चेन्नई के लोयोला कॉलेज से हुई है। इसके बाद उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मुंबई में स्टार इंडिया के साथ की। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़कर दुबई में अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। 

विजय बाबू ने इनसे की शादी : 
कुछ सालों तक बिजनेस करने के बाद विजय बाबू (Vijay Babu) 2009 में केरल लौट आए। यहां वो सूर्या टीवी में वाइस प्रेसिडेंट रहे। 2013 में उन्होंने मीडिया के करियर को छोड़ फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली। विजय बाबू ने मलयालम की कई फिल्मों में काम किया है। इनमें पेरुचाजी, होम, मुद्दुगौ, अडू और अडू 2 प्रमुख हैं। विजय बाबू ने दुबई बेस्ड कर्मचारी स्मिता से शादी की है। उनका एक बेटा है, जिसका नाम भरत है।

फ्राइडे फिल्म हाउस के मालिक हैं विजय बाबू : 
विजय बाबू (Vijay Babu) की अपनी प्रोडक्शन कंपनी है, जिसका नाम फ्राइडे फिल्म हाउस (Friday Film House) है। 2014 में फ्राइडे फिल्म हाउस ने 7 केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स जीते हैं। विजय बाबू को फिल्म फिलिप्स एंड मंकी पेन और नीना में उनके काम के लिए जाना जाता है। 

ये भी पढ़ें : 
रेप के आरोपी एक्टर विजय बाबू ने दी सफाई, बोले- असल में पीड़ित वो नहीं बल्कि मैं

'फिल्म में काम देने के बहाने घर बुलाता और करता था रेप', मलयालम एक्टर विजय बाबू पर पीड़िता का गंभीर आरोप

साउथ एक्टर विजय बाबू पर लगा रेप का आरोप, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मची खलबली

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?