मशहूर स्क्रीन राइटर जॉन पॉल का 72 साल की उम्र में निधन, दो महीने से थी सांस लेने में तकलीफ

मलयालम फिल्मों के मशहूर स्क्रीन राइटर जॉन पॉल का 23 अप्रैल को निधन हो गया। वे 72 साल के थे। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उनका कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।

मुंबई। मलयालम फिल्मों के मशहूर स्क्रीन राइटर जॉन पॉल (John Paul) का 23 अप्रैल को निधन हो गया। वे 72 साल के थे। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते उनका कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन पॉल को दो महीने से सांस लेने में कठिनाई हो रही थी, जिसके चलते उन्हें एक के बाद एक कई अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा था। बता दें कि केरल सरकार ने जॉन पॉल के इलाज के लिए 2 लाख रुपए दिए थे। इसके अलावा उनके फैंस भी फंड रेज कर रहे थे। 

केनरा बैंक में जॉब कर चुके जॉन पॉल : 
बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि फिल्मी दुनिया में आने से पहले जॉन पॉल (John Paul) ने केनरा बैंक में काम किया है। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया और स्क्रिप्ट राइटिंग करने लगे। जॉन पॉल ने फिल्म टेक्नीशियंस के संघ MACTA के फाउंडर भी रहे हैं। वो कई फिल्म सोसायटीज के अलावा फ्रीलांस जर्नलिज्म में भी एक्टिव थे। 

Latest Videos

11 साल नौकरी के बाद पूरी तरह फिल्मों में आए : 
जॉन पॉल पुथुसरी का जन्म 29 अक्टूबर, 1950 को केरल में हुआ था। उन्होंने करीब 100 फिल्मों में बतौर स्क्रीनराइटर काम किया। शुरुआती दौर में वो शॉर्ट फिल्मों और विज्ञापनों के लिए स्क्रिप्ट लिखते थे। 1972 में उन्होंने केनरा बैंक ज्वॉइन किया था। हालांकि, 11 साल नौकरी करने के बाद 1983 में इस्तीफा दे दिया और पूरी तरह से फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग पर फोकस किया। 

इन मशहूर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी : 
जॉन पॉल (John Paul) ने मलयालम की कई मशहूर फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। इनमें चमारम, मरमारम, विदा परायुम मुनपे,  कथारियाथे, ओरमक्कायी, अस्त्रम, 'कठोडु कथोरम', यथरा, पुरप्पाडु, ओरुक्कम, रंदम, वरवु, चमयम, अक्षरम, कट्टाथे किलिककूडु और वेल्लाथुवल शामिल हैं। जॉन पॉल की लिखी आखिरी फिल्म की बात करें तो 2020 में आई टेरेसा हैड अ ड्रीम है। इसके पहले उन्होंने 2019 में प्रणय मीनकलुदे कदल की स्क्रिप्ट लिखी थी। 

ये भी देखें : 
मलयालम एक्टर की हालत नाजुक, हार्ट अटैक के बाद करनी पड़ी थी सर्जरी, अब वेंटिलेटर पर
4 साल पहले करीबी ने इस एक्ट्रेस को किडनेप कर किया था गलत काम, कभी इस वजह से कूद पड़ी थी बिल्डिंग से

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts