- Home
- Entertainment
- South Cinema
- 4 साल पहले करीबी ने इस एक्ट्रेस को किडनेप कर किया था गलत काम, कभी इस वजह से कूद पड़ी थी बिल्डिंग से
4 साल पहले करीबी ने इस एक्ट्रेस को किडनेप कर किया था गलत काम, कभी इस वजह से कूद पड़ी थी बिल्डिंग से
मुंबई/कोच्चि। मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस भावना मेनन (Bhavana Menon) 35 साल की हो गई हैं। 6 जून, 1986 को थ्रिसूर, केरल में जन्मीं भावना ने महज 16 साल की उम्र में करियर की शुरुआत की थी। उनकी डेब्यू फिल्म 'नाम्मल' 2002 में रिलीज हुई थी। वैसे, भावना बचपन से ही फिल्मों की दीवानी थीं। वो साउथ एक्ट्रेस अमाला (नागार्जुन की पत्नी) से इतनी ज्यादा प्रभावित थीं कि एक बार तो उन्होंने आमला को एक फिल्म में बिल्डिंग से कूदता देख खुद भी छलांग लगा दी थी। इस वाकये के बाद उनका हाथ बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया था।

मलयालम फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस भावना ने 22 जनवरी, 2018 में डायरेक्टर नवीन कृष्णन से शादी की। भावना और नवीन ने शादी से दो साल पहले यानी मार्च, 2016 में सगाई कर ली थी।
फरवरी, 2017 में शूटिंग के बाद घर लौट कर रही भावना को कुछ लोगों ने कोच्चि में किडनैप कर लिया था। भावना अपनी कार से थ्रिसूर से कोच्चि जा रही थीं। तीन लोगों ने जबरन उनकी कार को नेदुंबसेरी हवाई अड्डा के पास अथानी में रोककर करीब डेढ़ घंटे तक यौन उत्पीड़न किया और वीडियो भी बनाया। बाद में रात 10:30 बजे घर के करीब छोड़ भाग गए थे।
घटना के बाद पुलिस ने भावना के ड्राइवर को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना था कि किडनैपिंग की प्लानिंग 2 महीने पहले की गई थी। जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया। भावना ने शिकायत में बताया था कि आरोपियों में उनके दो पूर्व ड्राइवर मार्टिन और सुनील कुमार शामिल हैं।
इस पूरी घटना में भावना का ड्राइवर ही मास्टरमाइंड था। दरअसल, भावना ने कुछ टाइम पहले क्रिमिनल चार्जेस होने के कारण ड्राइवर को जॉब से निकाल दिया था। इसके बाद उसने इस अपमान का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया।
भावना ने साल 2002 में मलयालम फिल्म 'नाम्मल' से डेब्यू किया था। तब भावना 11वी क्लास में थीं। जिसके बाद से वो कई मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
भावना ने परायम, अमृतम, पुलिस, बस कंडक्टर, चेस, आर्या, ओन्तरी, हीरो, लालीपॉप, राबिनहुड, महात्मा, डॉक्टर लव, विष्णुवर्धन, टोपीवाला, हैलो नमस्ते और 99 जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो भावना जल्द ही कन्नड़ फिल्म बजरंगी 2 में नजर आएंगी। इसके साथ ही वो गोविंदा गोविंदा और श्रीकृष्णा@gmail.com जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। फिलहाल ये मूवी पोस्ट प्रोडक्शन में हैं। भावना आखिरी बार फिल्म इंस्पेक्टर विक्रम में नजर आई थीं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।