दोस्त संग पूल में मस्ती करती दिखीं मंदिरा बेदी, एक तस्वीर देख आप बोल उठेंगे-ये क्या हो रहा है

Published : May 04, 2022, 07:38 PM IST
दोस्त संग पूल में मस्ती करती दिखीं मंदिरा बेदी, एक तस्वीर देख आप बोल उठेंगे-ये क्या हो रहा है

सार

मंदिरा बेदी अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने के लिए जानी जाती हैं। पति के निधन के बाद कुछ वक्त सदमे में रही अदाकार अपने बच्चों के साथ खुश रहना सीख गई हैं। इतना ही नहीं वो अपने दोस्तों के साथ भी एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। 

मुंबई. मंदिरा बेदी (Mandira bedi) सीरियल ‘शांति’ में घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। इस सीरियल की 'शांति'जिसका पहना मॉर्डन नहीं था लेकिन इरादा बेहद मजबूत था। वहीं शांति यानी मंदिरा बेदी मजबूत इरादों के साथ-साथ मॉर्डन लुक रहने के लिए जानी जाती हैं। 50 साल की उम्र में भी वो फिट और खूबसूरत नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मंदिरा बेदी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीर शेयर की है। जिसमें वो अपने मेल फ्रेंड के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने ब्लू प्रिटेंड स्विमसूट पहन रखा है और अपने दोस्त के साथ पोज दे रही हैं। पहली तस्वीर में वो दोस्त के साथ हंसती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वो अजीबो गरीब हरकत करती दिख रही हैं। वो अपने दोस्त के नाक में उंगली डालती दिख रही हैं।

मंदिरा बेदी ने दोस्त को लेकर जताया प्यार

अदाकारा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,'जन्मदिन मुबारक आदी। यह तस्वीर सबकुछ बता  रही है। तुम मेरे लिए कितना मायने रखते हो, हम एक दूसरे को कब से जानते हैं, हमारी बॉन्डिंग क्या है और मैं तुम पर कितना भरोसा करती हूं। (कोविड टाइम्स में करने के लिए) तुम्हें और अधिक खुशी, प्यार और सफलता मिले। लव यू।' 

मंदिरा बेदी मौनी की शादी में निभाई थी अहम भूमिका

बता दें कि मंदिरा बेदी अपने दोस्तों का खूब ख्याल रखती हैं। मौनी रॉय उनकी बहुत अच्छी दोस्त हैं। मौनी की शादी कराने में मंदिरा ने खास भूमिका निभाई थी। उन्होंने ही एक्ट्रेस के माता-पिता को सूरज नांबियार से शादी कराने के लिए मनाया था। इतना ही नहीं वो मौनी और सूरज की शादी में काफी एक्टिव भी नजर आई थीं।

जून 2021 में मंदिरा बेदी के पति का हो गया था निधन

मंदिरा बेदी अपने दो बच्चों की परवरिश बहुत ही कुशलता से कर रही हैं। पिछले साल जून में उनके पति राज कौशल का निधन हो गया था। पति के जाने के बाद एक्ट्रेस ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि अपने बच्चों के साथ अच्छे पल को जी भी रही हैं।

और पढ़ें:

मेट गाला को लेकर मुंबई पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या पोस्ट किया, जो हो रहा वायरल

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी 1300 करोड़ की प्रॉपर्टी के हैं मालिक, घर की Inside फोटोज से नहीं हटा पाएंगे नजर

आखिर क्यों बेटे इब्राहिम के फ्यूचर को लेकर परेशान हैं Saif Ali khan, खुद बताई एक्टर ने वजह

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस