Miss Universe 2021: 'कपिल की बुआ' से है Harnaaz Sandhu का खास कनेक्शन, ताज जीतने के बाद किया था कॉल

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज इस बार भारत के सिर सजा। चंडीगढ़ की हरनाज संधू ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया। बता दें कि हरनाज का द कपिल शर्मा शो में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह के साथ खास कनेक्शन है। 

मुंबई. मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज इस बार भारत के सिर सजा। चंडीगढ़ की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर एक बार फिर भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया। बता दें कि मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट इस साल इजराइल में हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 79 से ज्यादा खूबसूरत कंटेस्टेंट्स ने भाग लिया था। 21 साल की हरनाज ने ये ताज पैराग्वे की नाडिया फेरीरा और दक्षिण अफ्रीका की लालेला मस्वाने को पीछे छोड़कर अपने नाम किया। वैसे, आपको बता दें कि हरनाज का द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह (Upasana Singh) के साथ खास कनेक्शन है। दोनों के बीच इतना करीबी रिश्ता है कि ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद हरनाज ने उनको कॉल कर खुशखबरी दी थी।

बेटे के साथ लॉन्च कर रही हरनाज को
आपको बता दें कि उपासना सिंह की गिनती इन दिनों पंजाब फिल्म इंडस्ट्री बतौर प्रोड्यूसर की जा रही है। वे पंजाबी फिल्में बनाने में सक्रिय है। खबरों की मानें तो वे अपने बेटे को हरनाज संधू के साथ लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। एक इंटरव्यू में उपासना ने बताया-  इजराइल जाने से पहले हरनाज मेरे साथ ही रह रही थी। उसने एक बार मेरे लिए राजमा-चावल बनाया था। इस दौरान वो अक्सर कॉन्फिडेंस के साथ कहती थी कि वो मिस यूनिवर्स का ताज जीतेगी और उसने अपना वादा पूरा किया। मैं बहुत खुश हूं कि जिसने हमारे देश का नाम रोशन किया वह मेरी फिल्म का हिस्सा है।

Latest Videos

उपासना सिंह को किया था कॉल
उपासना सिंह ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि हरनाज ने खिताब जीतने के बाद उन्हें कॉल किया और खुशी से चिल्लाई कि उसने अपना वादा पूरा किया। वे इस दौरान काफी इमोशनल हो गई थी। हरनाज जब भी मुंबई आती है तो मेरे साथ रहती है। मिस इंडिया के बाद जब उसकी ट्रेनिंग शुरू हुई तो वो 5 दिन तक हमारे घर पर रही। उपासना ने बताया कि उन्होंने पहले ही हरनाज को दो फिल्मों के लिए साइन कर लिया है।

इस सवाल का जवाब देकर जीता ताज
टॉप 3 कंटेस्टेंट से सवाल पूछा गया था कि वो युवा महिलाओं को क्या सलाह देंगी कि वे आज जिस दबाव का सामना कर रही हैं, उससे कैसे निपटें? इसपर हरनाज संधू ने जवाब दिया- आज का युवा जिस सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वो है खुद पर विश्वास करना। अपनी तुलना दूसरों से करना बंद करें और दुनियाभर में हो रही महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बात करें। अपने लिए बोले क्योंकि आप ही अपनी लाइफ के लीडर हैं, आप खुद अपनी आवाज हो, मुझे खुद पर विश्वास था और इसलिए मैं आज यहां खड़ी हूं। 

 

ये भी पढ़ें -
कैमरे के सामने ही पैंट का बटन लगाने लगी Urfi Javed, ऐसी हरकत देख भड़के लोग बोले- ये क्या बेहूदगी है

Venkatesh Birthday: अनजाने में भरी थी  Karisma Kapoor की मांग, अनाड़ी का रोल करने वाला है इतना पढ़ा-लिखा

Sushmita Sen ने 1994 में पहली बार Miss Universe का पहना था ताज, देखें 27 साल पहले की यादगार तस्वीरें

मेहंदी सेरेमनी में Ankita Lokhande को गोद में उठाकर नाचे विक्की, टूटे पैर में भी एक्ट्रेस ने किया जमकर डांस

हाथों में मेहंदी लगा Katrina Kaif ने लगाए ठुमके, Vicky Kaushal भी दुल्हनिया संग दिखे मस्ती के मूड में

बेल्ट से पीटता था, खराब की आंख.. Rakhi Sawant के पति की पत्नी ने खोल कर रख दी सारी करतूत, किए खुलासे

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'