इस वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू कर रहे Mithun Chakraborty, जानें कहां और कब देखी जा सकती है मूवी

बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स में इन दिनों ओटीटी पर डेब्यू करने को लेकर ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित और अजय देवगन डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अब खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती भी ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 31, 2022 2:10 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स में इन दिनों ओटीटी पर डेब्यू करने को लेकर ट्रेंड चल पड़ा है। हाल ही में खबर आई थी कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और अजय देवगन (Ajay Devgn) डिजिटल डेब्यू कर रहे हैं। अब खबर है कि मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) भी ओटीटी पर कदम रखने जा रहे हैं। मिथुन बेस्टसेलर (Bestseller) नाम की वेब सीरीज के डेब्यू कर रहे हैं। अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज बेस्टसेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी हो चुका है। आठ एपिसोड की सीरीज 18 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो ये एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन मुकुल अभ्यंकर ने किया है। इसकी कहानी अन्विता दत्त और अल्थिया कौशल ने लिखी है। इस सीरीज में सोनाली कुलकर्णी लीड रोल में हैं। हाल ही में इस वेबसीरीज का पोस्टर जारी हुआ था। इसमें मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं श्रुति हासन भी पोस्टर पर नजर आ रही हैं। अर्जुन बाजवा किताबों के ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं। 


कट्टर नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती
बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे। दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म 'मृगया' से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।

Latest Videos


इतनी फिल्मों में किया है काम
अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने 'वारदात', 'अविनाश', 'जाल', 'डिस्को डांसर', 'भ्रष्टाचार', 'घर एक मंदिर', 'वतन के रखवाले', 'हमसे बढ़कर कौन', 'चरणों की सौगंध', 'हमसे है जमाना', 'बॉक्सर', 'बाजी', 'कसम पैदा करने वाले की', 'प्यार झुकता नहीं', 'करिश्मा कुदरत का', 'स्वर्ग से सुंदर' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी।

 

ये भी पढ़ें
Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss 15 Winner: Tejaswi Prakash बनी बिग बॉस 15 की विनर, ब्वॉयफ्रेंड Karan Kundrra रहे सेकंड रनरअप

Bigg Boss की इन जोड़ियों ने पार की बेहूदगी की हद, किसी ने किया पूल में रोमांस, कोई सरेआम Kiss करता आया नजर

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया